सहारनपुर में इमरान मसूद नजरबंद, सपा नेताओं के घरों पर पुलिस का पहरा,
जानें क्या है मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP Politics: लोकतंत्र में अपनी आवाज़ उठाने और जनता तक संदेश पहुंचाने के लिए राजनीतिक दल अक्सर यात्राओं और आंदोलनों का सहारा लेते हैं। समाजवादी पार्टी भी कुछ ऐसा ही करने जा रही थी। सपा सांसद इमरान मसूद वोट चोर गद्दी छोड़ साइकिल यात्रा निकालने वाले थे। लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले ही पुलिस ने इस पर कड़ा पहरा लगा दिया। इससे कार्यकर्ताओं और नेताओं में नाराज़गी फैल गई है।
पुलिस की कार्रवाई से छावनी में बदले घर
रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सपा विधायक शाहनवाज खान को उनके चकराता रोड स्थित आवास पर नजरबंद कर दिया। बताया गया कि शनिवार देर रात से ही उनके घर के बाहर पुलिस का भारी जमावड़ा लगा दिया गया था और पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया। इसी तरह सांसद इमरान मसूद के आवास और कई अन्य सपा नेताओं के घरों पर भी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया। यात्रा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को घरों और पार्टी कार्यालयों से बाहर निकलने तक की अनुमति नहीं दी गई। इस वजह से यात्रा की तैयारियों में जुटे समर्थकों में गुस्सा देखने को मिला।
नेताओं के आरोप और नाराज़गी
नजरबंद विधायक शाहनवाज खान ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है और लोकतांत्रिक आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि जनता के वोट पर डाका डालने वालों को बेनकाब करने से सरकार बौखला गई है। वहीं, सांसद इमरान मसूद के घर पर लगातार समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। उन्होंने भी पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके घर आने वाले कार्यकर्ताओं और लोगों को रोका जा रहा है, ताकि वे यात्रा में शामिल न हो सकें। इमरान मसूद का कहना है कि यह कार्रवाई लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सीधा हमला है।