जो कौम के नहीं होते, उन्हें समाज भी भुला देता है… इंद्रजीत सरोज का अनुप्रिया पटेल पर वार,
जानें क्या है पूरा मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज ने कौशांबी में एक सभा के दौरान ऐसा बयान दे दिया, जिसने पूरे राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। सरोज ने बिना नाम लिए सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर निशाना साधा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जो अपने परिवार और समाज के नहीं होते, उन्हें एक दिन जमाना भी भुला देता है। इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
सभा में पुरानी घटना का जिक्र
कौशांबी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इंद्रजीत सरोज ने अतीत की एक घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की ही सरकार में एसपी सिटी लालजी शुक्ला ने सोनेलाल पटेल को इतनी बुरी तरह लाठी-डंडों से पीटा था कि उनकी मौत हो गई थी। सरोज ने तंज कसते हुए कहा कि आज वही औलादें भाजपा का झोला ढो रही हैं। उनके इस बयान को सीधे तौर पर अनुप्रिया पटेल से जोड़कर देखा जा रहा है।
अनुप्रिया पटेल पर सीधा इशारा
हालांकि अपने भाषण में इंद्रजीत सरोज ने अनुप्रिया पटेल का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफ दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग न समाज के काम आते हैं, न परिवार और न ही अपनी कौम के, उन्हें अंततः समाज भी याद नहीं रखता। इस टिप्पणी ने सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर दिया, वहीं राजनीतिक हलकों में इसे अनुप्रिया पटेल पर सीधा हमला माना जा रहा है।
राजनीतिक माहौल में गरमी
इंद्रजीत सरोज के बयान के बाद कौशांबी की सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसे विपक्ष पर करारा वार मान रहे हैं, जबकि भाजपा खेमे में इस टिप्पणी को लेकर हलचल मच गई है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सरोज का यह बयान आने वाले चुनावी माहौल में बड़ा असर डाल सकता है।