जमुई में दो दिन बंद रहेगा ट्रैफिक,
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने जारी किया रूट चार्ट
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
बिहार के जमुई जिले में दो दिनों तक किसी भी वाहन का संचालन नहीं होगा। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया है। शहर में भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कई प्रमुख सड़कों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। प्रशासन ने बताया कि 10 नवंबर को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक और 11 नवंबर को सुबह 3 बजे से रात 2 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
इन रास्तों पर रहेगा वाहनों का परिचालन बंद
प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सतगामा चौक से कचहरी चौक, अतिथि पैलेस से महिसौडी व कचहरी चौक तक, सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग से शारदा पेट्रोल पंप तक और नारडीह से महिसौडी चौक तक वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। खैरा की ओर से आने वाले वाहनों को नीमारंग गांव तक ही आने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, सिरचंद नवादा चौक से झाझा बस स्टैंड तक भी आवागमन बंद रहेगा। प्रशासन ने बताया कि जो वाहन पतौना या खैरमा होते हुए लखीसराय जाना चाहते हैं, वे सतगामा चौक और हांसडीह मार्ग का उपयोग करें। इसी तरह, लखीसराय से झाझा की ओर जाने वाले वाहन हांसडीह-सतगामा मार्ग से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
केवल आपातकालीन वाहन चल सकेंगे
जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि कल्याणपुर पशु चिकित्सालय से कचहरी चौक तक का मार्ग भी बंद रहेगा। हालांकि, आम जनता की सुविधा को देखते हुए कुछ वाहनों को छूट दी गई है। एंबुलेंस, शव वाहन, चिकित्सकीय वाहन और दोपहिया वाहनों पर किसी तरह की रोक नहीं होगी। इन वाहनों को बिना रुकावट आने-जाने की अनुमति होगी ताकि किसी आपात स्थिति में कोई दिक्कत न हो।
चुनाव और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर लिया गया निर्णय
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान भीड़भाड़ और सुरक्षा व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इससे मतदान कर्मियों, प्रत्याशियों और मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो। शहर में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्रशासन के आदेशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित रास्तों पर न जाएं ताकि जाम या अव्यवस्था की स्थिति न बने।