अभिनेता से नेता बने कमल हसन,
संसद में ली पद और गोपनीयता की शपथ
1 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
Kamal Haasan: सुप्रसिद्ध अभिनेता और मक्कल नीधि मय्यम (MNM) के प्रमुख कमल हसन ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेकर संसद में अपने राजनीतिक सफर की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने यह शपथ तमिल भाषा में ली, जिसे सुनकर सदन में मौजूद अन्य सांसदों ने तालियां और मेज़ थपथपाकर उनका स्वागत किया।
निर्विरोध निर्वाचित हुए थे हसन
दरअसल 69 वर्षीय हसन को डीएमके गठबंधन के समर्थन से 12 जून को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया था। शपथ से पहले उन्होंने मीडिया से कहा, "मैं आज दिल्ली में शपथ लेकर एक नई जिम्मेदारी निभाने जा रहा हूं। यह मेरे लिए गर्व की बात है और मैं इस कर्तव्य को पूरे सम्मान के साथ निभाऊंगा।"
राजनीतिक सफर की शुरुआत
कमल हसन ने 2017 में अपनी पार्टी मक्कल नीधि मय्यम की स्थापना की थी, जिसका उद्देश्य भ्रष्टाचार से लड़ना, ग्रामीण विकास और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को करीब 4% वोट मिले। 2021 में उन्होंने कोयंबटूर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, पर बीजेपी उम्मीदवार वनाथी श्रीनिवासन से करीबी मुकाबले में हार गए।
गठबंधन की राजनीति और मान्यता
2024 लोकसभा चुनावों में MNM ने चुनाव नहीं लड़ा, बल्कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके को समर्थन दिया, जिसे हसन ने "समय की आवश्यकता" बताया। डीएमके ने कमल हसन की महिला कल्याण योजना को अपनाया और अपने शासन में ₹1,000 प्रतिमाह की सहायता योजना लागू की।
भविष्य की दिशा
अब MNM के 2026 के विधानसभा चुनाव में डीएमके गठबंधन के साथ उतरने की संभावना जताई जा रही है। संसद में कमल हसन की उपस्थिति से यह संकेत मिल रहा है कि वे तमिलनाडु की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर बुलंद करने के लिए तैयार हैं।
जनभावनाओं से जुड़ा संदेश
वहीं पत्रकारों से बातचीत में हसन ने कहा, "मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं, लेकिन यह भी जानता हूं कि मुझसे बहुत कुछ अपेक्षित है। मैं पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करूंगा, और तमिलनाडु व भारत की आवाज़ बनूंगा।"