बिना अनुमति चलाई जा रही थी पीडीए पाठशाला, सपा नेता पर केस दर्ज,
बच्चों के राजनीतिक इस्तेमाल पर प्रशासन सख्त
30 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ओर से चलाई जा रही पीडीए पाठशाला को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सहारनपुर, मिर्जापुर और भदोही के बाद अब कानपुर के बिल्हौर में भी इस कार्यक्रम को लेकर कार्रवाई हुई है। यहां समाजवादी पार्टी की नेता रचना सिंह गौतम पर बिना प्रशासनिक अनुमति के पाठशाला चलाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि बच्चों को किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
स्कूल ड्रेस में बुलाए गए थे बच्चे
रचना सिंह ने प्राथमिक विद्यालय के सामने पीडीए पाठशाला चलाई, जिसमें बच्चों को स्कूल की ड्रेस में बुलाकर पढ़ाया गया। जांच में पाया गया कि यह कार्यक्रम बिना किसी अनुमति के किया गया था। इस पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई और आईटी एक्ट की धारा 66, अफवाह फैलाने और अन्य संबंधित धाराओं के तहत रचना सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है।
स्कूल मर्जर का विरोध और सपा का आरोप
समाजवादी पार्टी राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल मर्जर के खिलाफ इस अभियान को चला रही है। सपा नेताओं का कहना है कि स्कूलों को बंद करके बच्चों के शिक्षा के अधिकार से खिलवाड़ किया जा रहा है। रचना सिंह ने कहा कि जब तक सरकार स्कूल मर्जर की योजना वापस नहीं लेती, तब तक सपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पीडीए पाठशाला चलाते रहेंगे।
प्रशासन का कड़ा रुख
एडिशनल डीसीपी कपिल देव ने बताया कि बच्चों का राजनीतिक इस्तेमाल किसी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। जैसे ही शिकायत मिली, तुरंत जांच कर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
सपा नेत्री का पलटवार
दूसरी ओर, सपा नेत्री रचना सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि वह पीडीए पाठशाला को जारी रखेंगी और इसके लिए किसी अनुमति की जरूरत नहीं समझतीं।