कारगिल विजय दिवस पर सीएम योगी का शहीदों को नमन,
स्मृति वाटिका में श्रद्धांजलि देकर बोले- भारत मां के सपूतों की कुर्बानी अमर रहेगी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Kargil Vijay Diwas 2025: 26 जुलाई 2025 को देश 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है। यह दिन 1999 के उस वीरता भरे युद्ध की याद दिलाता है, जब भारतीय सैनिकों ने बर्फ से ढकी चोटियों पर पाकिस्तान की घुसपैठ को खत्म कर दुश्मन को पीछे खदेड़ा था। यह केवल इतिहास का हिस्सा नहीं है, बल्कि आज भी यह जज्बा जिंदा है। हाल में हुए ऑपरेशन सिंदूर ने इस गौरवगाथा को और मजबूती से दोहराया है। पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे हैं और देश अपने सपूतों को याद कर रहा है। इसी क्रम में लखनऊ के शहीद स्मृति वाटिका में भी एक भावुक और देशभक्ति से भरा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
लखनऊ में सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पुष्प अर्पित कर अमर वीरों को नमन किया। इस दौरान कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिजन भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात की और कहा कि देश उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने शहीद परिवारों का सम्मान भी किया और कहा कि यह बलिदान भारत की अखंडता की नींव है। पूरा माहौल देशभक्ति से भरा हुआ था।
वीरता और संकल्प का प्रतीक कारगिल
सीएम योगी ने कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान की तरफ से थोपा गया युद्ध था, लेकिन हमारे जवानों ने उसे जवाब नहीं, सबक सिखाया। उन्होंने कहा कि उस समय की केंद्र सरकार, खासकर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जबरदस्त नेतृत्व दिया और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। उन्होंने बताया कि जब अमेरिका से पाकिस्तान की स्थिति को लेकर सवाल उठे, तो अटल जी ने साफ कहा कि पाकिस्तान नहीं झुकेगा तो मारा जाएगा।
शौर्य के आगे नहीं टिक पाया पाकिस्तान
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उस युद्ध में हमारे जवानों ने पाकिस्तान के सभी घुसपैठियों को मार गिराया। भारत ने कारगिल की चोटियों को फिर से कब्जे में लिया और 26 जुलाई को विजय की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में अटल जी ने घोषित किया था, और तभी से यह दिन भारत के शौर्य और बलिदान का प्रतीक बन चुका है।