पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश–केशव की बातचीत का खुलासा, डिप्टी सीएम बोले, लड्डू खिलाने की बात हुई थी,
लेकिन वह मिले ही नहीं
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
UP Politics: पटना एयरपोर्ट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात पिछले दिनों चर्चा में थी। दोनों नेताओं के बीच आखिर क्या बातचीत हुई, इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने खुद इस बातचीत का पूरा खुलासा कर दिया है। झांसी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मुस्कुराते हुए बताया कि अखिलेश यादव ने उनसे लड्डू खाने की बात कही थी। हालांकि परिणाम आने के दिन वह मिले नहीं, इसलिए लड्डू नहीं खिला सके।
अखिलेश ने पूछा, कब खिला रहे हो लड्डू डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य झांसी के चिरगांव में आयोजित यूनिटी मार्च कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद मीडिया ने उनसे पटना एयरपोर्ट वाली मुलाकात के बारे में पूछा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव ने उनसे मजाकिया अंदाज में पूछा था, लड्डू कब खिला रहे हो? डिप्टी सीएम ने बताया कि उन्होंने जवाब दिया था 14 नवंबर को रिजल्ट आ जाएगा, उसी दिन खिला दूंगा। लेकिन परिणाम वाले दिन अखिलेश यादव कहीं नजर नहीं आए। उन्होंने कहा, मैं पूरे दिन उन्हें खोजता रहा, लेकिन वे मिले ही नहीं इसलिए लड्डू नहीं खिला पाया।
जब भी आएंगे, लड्डू–रसगुल्ला सब खिलाएंगे डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि वह अखिलेश यादव को औपचारिक निमंत्रण दे रहे हैं कि जब भी वह आएंगे, उन्हें लड्डू और रसगुल्ला दोनों खिलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह मित्रवत और सहज बातचीत थी, जिसे लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं चल रही थीं।
बीजेपी की जीत पर बोले, विजय यात्रा जारी है लोकसभा चुनावों और हालिया राजनीतिक परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए केशव मौर्य ने कहा कि बीजेपी की विजय यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और अब बिहार हर जगह जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है। 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी हम तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे। 2017 का इतिहास फिर दोहराया जाएगा।
राहुल गांधी पर हमला वे चाहे कहीं भी कूदें, कोई फर्क नहीं पड़ता मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, उनकी पार्टी बिहार में छह सीटों पर सिमट गई। वे चाहे तालाब में कूदें, नदी में कूदें, कुएं में कूदें चाहे तेजस्वी को लेकर कूदें या अखिलेश को फर्क कोई नहीं पड़ता। उनके इस बयान ने एक बार फिर राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है।