कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं… पवन सिंह पर खेसारी लाल यादव का तगड़ा पलटवार,
बोले- आदर्श मानने का मतलब गुलामी नहीं
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
बिहार में चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म है। नेताओं के साथ-साथ अब सिनेमा जगत से जुड़े चेहरे भी एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं। छपरा लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पर लगातार विरोधी हमले कर रहे हैं। हाल ही में पवन सिंह ने उन पर निशाना साधा था। अब खेसारी ने पलटवार करते हुए कहा, मैं कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं। खेसारी ने कहा कि आपको अपना आदर्श मानता हूं, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे कर्मदाता हैं। उन्होंने आगे कहा कि पवन सिंह बोलते हैं कि मैं एक पानी पर नहीं रहता, लेकिन मैं एक बीवी के साथ तो रहता हूं। मैं रिश्तों की कद्र करता हूं और हर इंसान का सम्मान करता हूं। मुझे अपने पद और कद को मेहनत से बढ़ाना है, किसी पर तंज कसकर नहीं।
योगी के बयान पर भी साधा निशाना—ये कौन सा मंगलराज है?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बिहार के जंगलराज पर की गई टिप्पणी पर खेसारी लाल यादव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, अगर पहले जंगलराज था, तो अब कौन सा मंगलराज है? आज भी लोग सुरक्षित नहीं हैं, हत्याएं जारी हैं। एनडीए के नेता जंगलराज की बात छोड़कर अपने 20 साल के विकास कार्य गिनाएं। खेसारी ने कहा कि योगी जी हमारे अभिभावक हैं, लेकिन बिहार की हकीकत उन्हें जाननी चाहिए। वो यहां रहे नहीं हैं, इसलिए असली स्थिति नहीं जानते। उन्हें यहां आकर सड़कों और गलियों को देखना चाहिए, तभी समझ में आएगा कि लोग बदलाव क्यों चाहते हैं।
विकास की बात छोड़ मंदिर-मस्जिद में उलझे हैं नेता एनडीए पर हमला बोलते हुए खेसारी ने कहा कि ये लोग विकास के नाम पर जनता की जिंदगी नरक बना देते हैं, और मरने के बाद स्वर्ग की सीढ़ी लगाने की बात करते हैं। राम मंदिर पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, राम मंदिर जरूरी है, लेकिन अस्पताल, शिक्षा और रोजगार भी जरूरी हैं। क्या रोजगार मांगने के लिए ट्रंप के पास जाएंगे? उन्होंने कहा कि अगर मंदिर बनाने से बच्चों का भविष्य सुधरता है तो 200 मंदिर बनाइए, लेकिन मंदिर के साथ-साथ बच्चों का भविष्य भी बनाइए। आज कोई भी एनडीए नेता विकास की बात नहीं करता, सब मंदिर-मस्जिद और सनातन की राजनीति में लगे हैं।