हैलोवीन सेलिब्रेशन को लेकर लालू यादव पर बीजेपी का हमला,
बोली – ‘कुंभ को फालतू कहने वाले अब ब्रिटिश त्योहार मना रहे हैं’
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
पटना बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक नए विवाद में घिर गए हैं। उनके घर पर मनाए गए हैलोवीन उत्सव को लेकर बीजेपी ने उन पर तीखा हमला बोला है। भाजपा ने लालू यादव के पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जो व्यक्ति भारत की आस्था और परंपरा का अपमान करता है, उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी।
लालू की बेटी ने शेयर की हैलोवीन की तस्वीरें पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर हैलोवीन के मौके पर अपने बच्चों की तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में बच्चे ग्रिम रीपर और अन्य डरावनी पोशाकों में नजर आ रहे थे, जबकि लालू यादव अपने पोते-पोतियों के साथ मुस्कुराते हुए पोज़ दे रहे थे। रोहिणी आचार्य ने कैप्शन में लिखा, “सभी को हैलोवीन की शुभकामनाएं।” तस्वीरें वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई और मामला राजनीतिक रंग ले गया।
बीजेपी ने कुंभ वाले बयान से जोड़ा विवाद भारतीय जनता पार्टी ने इस पर जोरदार प्रतिक्रिया दी और हैलोवीन की तस्वीरों को लालू यादव के पुराने बयान से जोड़ दिया। बीजेपी किसान मोर्चा ने सोशल मीडिया पर एक स्प्लिट वीडियो शेयर किया, जिसमें एक ओर लालू यादव का कुंभ पर विवादित बयान था और दूसरी ओर हैलोवीन सेलिब्रेशन की तस्वीरें। बीजेपी किसान मोर्चा ने लिखा, “बिहार की जनता मत भूलिए, ये वही लालू यादव हैं जिन्होंने आस्था और आध्यात्म के महापर्व कुंभ को फालतू बताया, और अब ब्रिटिश पर्व हैलोवीन मना रहे हैं। जो आस्था पर हमला करेगा, बिहार की जनता उसे वोट नहीं देगी।”
कुंभ को बताया था “अर्थहीन” दरअसल, विवाद की जड़ लालू यादव का फरवरी में दिया गया बयान है, जिसमें उन्होंने प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले पर सवाल उठाया था। जब पत्रकारों ने उनसे कुंभ मेले में उमड़ी भारी भीड़ के बारे में पूछा था, तो उन्होंने कहा था — “कुंभ का कोई मतलब है? फालतू है कुंभ।”इस बयान के बाद धार्मिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने उन पर भारतीय संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया था। अब हैलोवीन उत्सव के वीडियो सामने आने के बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में है।
बीजेपी ने कहा – “बिहार की जनता देगी जवाब” बीजेपी नेताओं ने कहा कि लालू यादव का यह दोहरा रवैया बताता है कि उन्हें भारतीय संस्कृति से कोई लगाव नहीं है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “जो व्यक्ति कुंभ जैसे महापर्व को अर्थहीन कहे और विदेशी त्योहारों में खुशी से शामिल हो, वह बिहार की असली संस्कृति को कभी नहीं समझ सकता। बिहार की जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी।”