पहले आप खाइए… बच्ची की प्यारी जिद पर मुस्कुराए सीएम योगी,
राखी के मौके पर जीता सबका दिल
23 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
CM Yogi Adityanath: लखनऊ में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक प्यारा और दिल छू लेने वाला नज़ारा देखने को मिला। रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छोटी-छोटी बच्चियों से राखी बंधवा रहे थे और उन्हें चॉकलेट दे रहे थे। इस दौरान बच्चियां भी मुख्यमंत्री को मिठाई खिलाने की तैयारी में थीं। तभी एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी और माहौल को खुशनुमा बना दिया।
बच्ची की जिद और सीएम की मुस्कान
कार्यक्रम के दौरान मेज पर काजू कतली की मिठाई रखी थी। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मिठाई का डिब्बा खोलते हुए कहा कि महाराज, यह मिठाई भी है। इस पर सीएम योगी ने बच्चियों से कहा ये भी खाओगी वे खाओ, खाओ कहते हुए कुर्सी से उठने लगे, तभी एक बच्ची ने उनसे कहा पहले आप खाइए। बच्ची अपनी बात पर अड़ गई। इस पर मुख्यमंत्री ने प्यार से उसके सिर पर हाथ फेरा और उसके हाथ से मिठाई लेकर खा ली। इसके बाद सीएम योगी मुस्कुराए और वहां मौजूद सभी लोग इस नज़ारे को देख खुश हो गए। यह पल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
कार्यक्रम और सीएम का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने आने वाले त्योहारों रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दशहरा, दीपावली और छठ के मौके पर लोगों से एक खास अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों में स्वदेशी वस्तुएं ही खरीदें और उपहार में दें। सीएम ने बताया कि जब हम स्वदेशी चीजें खरीदते हैं, तो देश के कारीगरों और हस्तशिल्पियों को रोजगार मिलता है। यह खर्च देश के विकास और उत्थान में मदद करता है। उन्होंने कहा कि भले ही स्वदेशी वस्तुएं थोड़ी महंगी हों, लेकिन हमें अपने घर के लिए और उपहार में सिर्फ वही खरीदनी चाहिए।