आकाश आनंद के बाद मायावती का बड़ा दांव,
समधी अशोक सिद्धार्थ को सौंपी 4 राज्यों की जिम्मेदारी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
UP Politics: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए अपने समधी अशोक सिद्धार्थ को नई जिम्मेदारी सौंपी है। हाल ही में पार्टी में वापसी करने वाले अशोक को केंद्रीय कोऑर्डिनेटर बनाकर छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और गुजरात जैसे चार राज्यों की कमान दी गई है। यह फैसला उस समय आया है जब पार्टी 9 अक्टूबर को संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रही है।
अशोक सिद्धार्थ की वापसी और नई भूमिका अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासन के बाद हाल ही में मायावती ने माफी स्वीकार कर फिर से संगठन में जगह दी थी। उनकी वापसी के बाद अब उन्हें केंद्रीय कोऑर्डिनेटर बनाकर चार अहम राज्यों में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है। माना जा रहा है कि यह कदम बसपा की आगामी रणनीति का हिस्सा है।
सेक्टरवार जिम्मेदारियों का बदलाव बसपा ने अपने संगठन को छह सेक्टर में बांटा है। पहले सेक्टर तीन का जिम्मा रणधीर सिंह बेनीवाल के पास था, लेकिन अब उन्हें सेक्टर चार का प्रभारी बनाया गया है, जिसे डॉ. लालजी मेधांकर देख रहे थे। मेधांकर को सेक्टर पांच की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पूर्व विधायक अतर सिंह राव को सेक्टर छह का कार्यभार सौंपा गया है, जो पहले धर्मवीर सिंह के पास था। सेक्टर एक में पूर्व सांसद रामजी गौतम और सेक्टर दो में पूर्व सांसद राजाराम की जिम्मेदारी यथावत रखी गई है। सभी सेक्टर की समीक्षा का दायित्व मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को सौंपा है।
कांशीराम की पुण्यतिथि पर शक्ति प्रदर्शन बसपा 9 अक्टूबर को कांशीराम की पुण्यतिथि के मौके पर बड़ी रैली करने जा रही है। यूपी में पार्टी के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह ने बताया कि मायावती ने कार्यकर्ताओं को इस दिन अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का निर्देश दिया है। इसके जरिए पार्टी पंचायत चुनावों और 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा संदेश देना चाहती है।
वापसी कर सकते हैं कई नेता पार्टी सूत्रों के अनुसार, अशोक सिद्धार्थ की वापसी के बाद आने वाले दिनों में और भी कई नेताओं की घर वापसी हो सकती है। ऐसे में बसपा का यह कदम आने वाले चुनावों की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।