योगी की तारीफ, सपा पर हमला...
लखनऊ रैली में मायावती के 5 बड़े बयान जिनसे बदले सियासी मायने
16 days ago Written By: Ashwani Tiwari
UP Politics News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में करीब डेढ़ साल शेष हैं, और इसी को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने 9 अक्टूबर को लखनऊ में अपनी ताकत का बड़ा प्रदर्शन किया। इस रैली में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। मायावती ने जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की कुछ नीतियों की सराहना की, वहीं समाजवादी पार्टी (SP) और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर भी महत्वपूर्ण बयान दिया।
आजम खान और चंद्रशेखर आजाद पर टिप्पणी मायावती ने पहली बार आजम खान के BSP में शामिल होने की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह किसी से छिपकर नहीं मिलतीं, जब भी मिलती हैं तो खुले तौर पर। इसी दौरान उन्होंने नगीना से सांसद और अपने प्रतिद्वंदी चंद्रशेखर आजाद पर बिना नाम लिए हमला बोला। मायावती ने उन्हें बिकाऊ करार दिया और जनता से ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की।
योगी सरकार की नीतियों की तारीफ इस रैली में मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने स्मारक स्थलों और पार्कों के रखरखाव के लिए टिकट से मिली राशि का सही उपयोग किया है। मायावती ने बताया कि उनकी सरकार ने कांशीराम की याद में कई स्मारक स्थल बनाए थे, और उन जगहों की देखभाल के लिए टिकट से मिलने वाला पैसा लगाया जाता था। लेकिन सपा सरकार के दौरान यह धन दबाकर रखा गया, जिससे इन स्थलों की स्थिति खराब हो गई थी।
अखिलेश यादव और सपा पर तीखा हमला एक घंटे लंबे संबोधन में मायावती ने सपा और अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी सत्ता में होती है, तब उसे PDA और बहुजन समाज की याद नहीं रहती। सत्ता से बाहर होते ही वे खुद को सामाजिक न्याय का ठेकेदार बताने लगते हैं। मायावती ने कहा कि जनता अब ऐसे दोगले और स्वार्थी रवैये को पहचान चुकी है और उन्हें दोबारा मौका नहीं देगी।
आकाश आनंद को लेकर बड़ा ऐलान मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद की खुलकर तारीफ की और कहा कि वह दोबारा पार्टी से जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि आकाश उनके मार्गदर्शन में काम करेंगे, जैसे कभी कांशीराम ने उन्हें आगे बढ़ाया था। मायावती ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आकाश को पूरा समर्थन दें, क्योंकि यही BSP के भविष्य की मजबूती का संकेत है।
आई लव पॉलिटिक्स पर वार अपने संबोधन के अंत में मायावती ने धर्म के नाम पर होने वाली राजनीति पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आई लव जैसी दिखावटी राजनीति देश के हित में नहीं है। आज देश में कुछ लोग धर्म और देवी-देवताओं के नाम पर विवाद और हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह संविधान विरोधी है। उन्होंने सभी नागरिकों से भारतीय संविधान और धार्मिक परंपराओं का सम्मान करने की अपील की।