राहुल गांधी के OBC बयान पर बोलीं मायावती - कांग्रेस के दिल में कुछ और, जुबान पर कुछ और,
बीजेपी और एनडीए को भी लिया आड़े हाथ
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Mayawati: नई दिल्ली में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ओबीसी से जुड़े बयान पर देश की राजनीति में नया घमासान शुरू हो गया है। इस बयान को लेकर अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है। साथ ही भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन पर भी दोहरा चरित्र दिखाने का आरोप लगाया। मायावती ने यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ज़रिए दी है, जिसमें उन्होंने कई स्तरों पर कांग्रेस और NDA दोनों को घेरा है।
कांग्रेस पर बोलीं- दिल में कुछ और जुबान पर कुछ और
मायावती ने राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने ओबीसी समाज को उनका हक़ न मिलने की बात कही थी। उन्होंने लिखा कि नेता प्रतिपक्ष का यह स्वीकारना कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी वर्ग को उनका संवैधानिक हक देने में खरी नहीं रही, कोई नई बात नहीं है। कांग्रेस की यह नीति दिल में कुछ और ज़ुबान पर कुछ और वाली स्वार्थ की राजनीति को दर्शाती है। उन्होंने इसे सिर्फ दिखावे की राजनीति बताया।
SC-ST के साथ भी अन्याय करती रही कांग्रेस: मायावती
मायावती ने लिखा कि जैसे कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग के साथ व्यवहार किया, वैसे ही वह एससी/एसटी समाज के साथ भी वर्षों तक अन्याय करती रही है। उन्होंने कहा कि इसी उपेक्षा और अपमान की वजह से ही दलित, वंचित और पिछड़े वर्गों ने अपनी अलग पार्टी यानी बहुजन समाज पार्टी (BSP) बनाई, ताकि वे आत्मसम्मान के साथ खड़े हो सकें।
बीजेपी और एनडीए पर भी साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने भाजपा और एनडीए को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह एनडीए भी ओबीसी वर्ग के प्रति दोहरे रवैये से काम करता है। उन्होंने लिखा कि आज जब कांग्रेस सत्ता से बाहर हो चुकी है, तो अब उसे इन वर्गों की याद आ रही है, लेकिन यह सब घड़ियाली आंसू हैं।”
आरक्षण के मुद्दे पर भी उठाए सवाल
मायावती ने यह भी कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि इन वर्गों के पदों को खाली रखकर बैकलॉग बढ़ाया गया। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न देने में कांग्रेस ने देरी की, और यह सब जातिवादी रवैये का हिस्सा था।
बहुजन समाज के लिए सिर्फ BSP ही विकल्प: मायावती
अपने लंबे पोस्ट के अंत में मायावती ने लिखा कि देश के बहुजन समाज का हित सिर्फ BSP में ही सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि BSP ही एकमात्र पार्टी है जिसने सत्ता में रहते हुए सर्वसमाज और बहुजन समाज दोनों की सुरक्षा, सम्मान और कल्याण सुनिश्चित किया है। मायावती ने अपील की कि दलित, आदिवासी और ओबीसी वर्ग कांग्रेस, सपा जैसी पार्टियों के बहकावे में न आएं, क्योंकि इनका मकसद सिर्फ सत्ता हासिल करना है, बहुजन समाज को ताकतवर बनाना नहीं।