विकास और तरक्की से चिढ़ है अखिलेश को, मंत्री नरेंद्र कश्यप का तीखा वार,
बोले- हर अच्छे काम का करते हैं विरोध
1 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP Minister Narendra Kashyap: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने शाहजहांपुर दौरे के दौरान कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की और इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। मंत्री कश्यप ने कहा कि अखिलेश यादव को विकास और तरक्की पसंद नहीं है, इसलिए वे सरकार के हर अच्छे फैसले की आलोचना करते हैं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान समय पर और प्राथमिकता से किया जाए। नरेंद्र कश्यप इस समय शाहजहांपुर के प्रभारी मंत्री हैं और जिले की स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।
जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से ली जानकारी
समीक्षा बैठक में नरेंद्र कश्यप ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं। मंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि जो भी शिकायतें मिलें, उनका तत्काल समाधान किया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं प्रदेश में चल रहे स्कूल मर्जर को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है। इस पर सफाई देते हुए नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सरकार का उद्देश्य स्कूलों को बंद करना नहीं है, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना है। जिन स्कूलों में 50 से कम छात्र हैं, वहां संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल के लिए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कदम शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है।
बिजली और खाद पर मंत्री ने जताई चिंता
बैठक में बिजली और खाद की समस्याएं भी प्रमुख मुद्दे रहे। नरेंद्र कश्यप ने खाद की उपलब्धता को संतोषजनक बताया, लेकिन इसके वितरण में किसी तरह की लापरवाही न करने की हिदायत दी। बिजली कटौती पर उन्होंने स्वीकार किया कि यह एक गंभीर समस्या है, जिसकी शिकायत भाजपा विधायकों के क्षेत्रों में भी मिल रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि बिजली समस्या के समाधान के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाकर तत्काल कार्रवाई की जाए।
जनता को राहत पहुंचाना है प्राथमिकता
मंत्री ने अंत में कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि जनता को समस्याओं से राहत दी जाए और जिले का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आलोचना करना आसान है, लेकिन हमारी सरकार हर समस्या का समाधान करने के लिए ठोस कदम उठा रही है।