सीएम योगी के वजह से शांत हूं, नहीं तो चौराहे पर चीर देता,
मिर्जापुर में भाजपा नेता ने कहा- राणा सांगा की वजह से मौज कर रहे हो वरना भैंस चराते
9 days ago
Written By: State Desk
मिर्जापुर के जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेता राजू कनौजिया ने विवादित बयान दिया। राजू कनौजिया ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आज राणा सांगा की वजह से ही तुम बाप-बेटा मजा ले रहे हो। वरना आज तुम भैंस चराते। इसके आगे उन्होंने राणा सांगा पर टिप्पणी करने वालों पर कहा कि अभी तक सीएम योगी की वजह से शांत हूं। नहीं तो बधान देने वाले को दफन कर देता, राणा सांगा के बारे में कोई संसद में बोले या बीच चौराहे पर, उसको मैं चीर डालूंगा।
राजू कनौजिया ने यह बयान 12 अप्रैल को दिया था। जिसका वीडियो आज वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब सपा प्रतिनिधि मंडल ने राजू कनौजिया समेत चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और एसपी को शिकायती पत्र सौंपा है।
'राणा सांगा के सम्मान में अपना गर्दन कटाने को तैयार हूं'
मिर्जापुर में 12 अप्रैल को राजकीय इंटर कॉलेज महुवरिया के सामने राणा सांगा की जयंती मनाई गई। राजू कनौजिया ने मंच से कहा, मैं राणा सांगा के सम्मान में अपनी गर्दन कटाने के लिए तैयार हूं। उनके बारे में चाहे कोई सदन में बोले या फिर बीच चौराहे पर, मैं उसको चीर डालूंगा। देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले राणा सांगा की वजह से ही तुम बाप-बेटा मजा ले रहे हो।
सीएम योगी की वजह से बैठे हैं शांत
उन्होंने आगे कहा कि हम लोग शांत बैठे हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री का सम्मान करते हैं। वरना युवाओं के साथ हिंदू समाज खड़ा हो जाएगा तो तुम्हें भागने की भी जगह नहीं मिलेगी। इसी जगह दफन कर दिए जाओगे। अगर मां का दूध पिया है तो मैदान में आ जाओ। राजू कनौजिया ने कहा, एक माली फूल से पूछता है की तू कहां जाना पसंद करेगा मंदिर या फिर किसी के हाथ में। फूल इस पर बोलता है, मैं अपने सीने में सुई चुभवाकर महाराज जी के गले में जाता हूं। ऐसे इंसान के बारे में हम कुछ नहीं सुनेंगे। अगर तुम मेरे नेता का पुतला फूंकोगे तो हम तुमको दफन कर देंगे।
समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप
सपा प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान संयोजक दिलीप सिंह गहरवार, करणी सेना के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह धवल और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विनय सिंह ने सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के खिलाफ विवादित भाषा का इस्तेमाल किया।
सपा सांसद के बयान पर भाजपा नेता ने किया पलटवार
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था- भाजपा बालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बुलाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है।