नया भारत अब दुश्मनों को घर में घुसकर मारता है,
पहलगाम के अपराधियों को मिट्टी में मिलाया: सीएम योगी
29 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
CM Yogi Adityanath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वाराणसी के सेवापुरी स्थित ग्रामसभा बनौली (कालिका धाम) में एक भव्य लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश और प्रदेश की विभिन्न उपलब्धियों को साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली और विजन की जमकर सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत अब केवल एक उभरती हुई ताकत नहीं, बल्कि दुश्मनों के घर में घुसकर जवाब देने वाली सशक्त शक्ति बन चुका है, जिसका उदाहरण हालिया ऑपरेशन सिंदूर है।
ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने जानी भारत की ताकत
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अब देश अपने दुश्मनों को उन्हीं की जमीन पर जाकर खत्म करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज न केवल देश के बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। पिछले 11 वर्षों में 50 से अधिक देशों ने उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। हाल ही में घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, नामीबिया और ब्राजील ने भी भारत की प्रतिष्ठा को और ऊंचा किया है।
काशी में 51वीं बार पहुंचे पीएम
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में 51वीं बार आए हैं। पीएम मोदी के हाथों अब तक वाराणसी में 34 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण हो चुका है। इस बार भी 2200 करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं काशी को दी गई हैं, जिनमें कनेक्टिविटी, जलापूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और सांस्कृतिक विकास जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
दिव्यांगों को मिल रहा आत्मनिर्भरता का नया रास्ता
मुख्यमंत्री योगी ने दिव्यांगजनों के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए दिव्यांग शब्द का जिक्र करते हुए कहा कि आज उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान हजारों दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए।
किसानों को नई ऊर्जा और सम्मान निधि की 20वीं किस्त
मुख्यमंत्री ने बताया कि 11 साल पहले किसानों की हालत दयनीय थी। अब हेल्थ कार्ड, बीमा योजना, सिंचाई और बाजार की व्यवस्था जैसे सुधारों ने उन्हें सशक्त बना दिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में 10 करोड़ किसानों को सौगात दी गई है, जिनमें से यूपी के 2.30 करोड़ और काशी के 2.21 लाख परिवार शामिल हैं।
मंच पर मौजूद रहे ये बड़े चेहरे
इस समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और कई कैबिनेट मंत्री जैसे सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र दयालु भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया और काशी के विकास की दिशा में उनके योगदान को रेखांकित किया गया।