अमेरिका जैसी बनेगी बिहार की सड़के,
सरण में नितिन गडकरी ने किया जोरदार ऐलान
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच केंद्रीय मंत्री और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा वादा किया है। सारण जिले में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि वे बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी बना देंगे। गडकरी ने जनता से सीधे संवाद करते हुए यह भी कहा कि यह विकास उनका निजी प्रयास नहीं, बल्कि जनता की मेहनत और समर्थन का परिणाम है। उनका दावा है कि बिहार के राष्ट्रीय राजमार्गों और पुलों को वर्ल्ड स्टैंडर्ड का बनाया जाएगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और जीवन स्तर दोनों बेहतर होंगे।
जनसभा में गडकरी का जोरदार भाषण 3 नवंबर को सारण जिले में हुई रैली में नितिन गडकरी ने कहा, अब वो दिन दूर नहीं जब मैं बिहार की सड़कों को अमेरिका के बराबर बना दूंगा। ये मेरा वचन है। मैं एक से एक ब्रिज बनाऊंगा। कोई कठिनाई नहीं है। कुछ भी किया जा सकता है। मैं आप पर कोई एहसान नहीं कर रहा हूं। ये आपका पैसा है। आप मालिक हैं और हम नौकर। हम ईमानदारी से आपकी सेवा करते हैं। आप हमें इसलिए चुनते हैं। गडकरी ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य और केंद्र में हुए विकास का श्रेय किसी व्यक्ति या सरकार को नहीं बल्कि जनता को जाता है। उन्होंने कहा, अगर जनता ने जनार्दन सिंह को नहीं चुना होता, एनडीए को समर्थन नहीं दिया होता और मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बने होते, तो मैं मंत्री नहीं बन पाता। यह सब आपकी देन है।
मांझी क्षेत्र और किसान विकास गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी अपने दौरे की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि बिहार के मांझी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी रणधीर सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। मांझी क्षेत्र गंगा और घाघरा नदियों के संगम पर स्थित है और इसकी अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि और पशुपालन पर आधारित है। गडकरी ने कहा कि एनडीए सरकार किसानों के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि यह योजना बिहार के किसानों की आर्थिक स्थिति बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उनका मानना है कि मांझी की जनता बिहार की विकास यात्रा में सहभागी बनकर एनडीए के विकसित बिहार के संकल्प को साकार करने में योगदान देगी।