किशनगंज में बोले नीतीश कुमार – पहले बिहार में अंधकार था,
अब विकास और कानून का राज है
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को किशनगंज के ठाकुरगंज में चुनावी सभा को संबोधित किया। जनसभा में मुख्यमंत्री ने राजद-कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और अपने 19 साल के शासन में हुए विकास कार्यों को गिनाया। नीतीश ने कहा – “पहले की सरकार ने बिहार को बर्बाद कर दिया था। हमने आकर राज्य की तस्वीर बदल दी।”
“पहले की सरकार में लोग शाम के बाद घर से नहीं निकलते थे” सीएम नीतीश ने कहा कि लालू-राबड़ी राज के दौरान बिहार में भय का माहौल था। “पहले बहुत बुरा हाल था, लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे। हर तरफ अराजकता फैली थी। न सड़कें थीं, न बिजली, न पढ़ाई की व्यवस्था। जब हमारी सरकार आई, तो हमने गांव-गांव सड़कें बनवाईं, बिजली पहुंचाई और कानून का राज कायम किया।”
“10 लाख नौकरी दीं, अब 1 करोड़ रोजगार का लक्ष्य” मुख्यमंत्री ने रोजगार को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा, “2020 में हमने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था। आज 10 लाख सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और 40-50 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है। अब हमारा लक्ष्य है कि अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार मिले।”
“जात-पात से ऊपर उठकर सबके लिए किया काम” नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने कभी धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया। “हमने मंदिरों और मस्जिदों की घेराबंदी कराई ताकि भाईचारे का माहौल बने। 60 हजार हिंदू मंदिरों और हजारों कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई है। हमारा मकसद है – प्रेम, शांति और एकता का बिहार।”
“महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा किया काम” मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण को अपनी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा – “2006 में पंचायती राज में 50% आरक्षण, 2013 में पुलिस में 35% आरक्षण और 2016 में सभी सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण दिया गया। आज बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या देश में सबसे ज्यादा है।” उन्होंने बताया कि 2006 में विश्व बैंक की मदद से शुरू की गई ‘जीविका’ योजना के तहत अब 1 करोड़ 40 लाख महिलाएं जुड़ी हुई हैं। “हमारी दीदियां अब आत्मनिर्भर बन चुकी हैं,” उन्होंने कहा।
“पहले 6 मेडिकल कॉलेज थे, अब 27 जिलों में बन रहे हैं” नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया। “पहले अस्पतालों में कोई इलाज नहीं होता था। अब सरकारी अस्पतालों में दवाइयां मुफ्त मिल रही हैं। जब हमने सरकार संभाली थी तब सिर्फ 6 मेडिकल कॉलेज थे, आज 27 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं।”
“अब बिहार में कानून का राज है, कोई अपराधी नहीं बचेगा” मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बिहार में कानून का राज कायम है। “पहले अपहरण, लूट और हत्या आम बात थी। अब जो भी गड़बड़ी करेगा, उस पर कार्रवाई होगी। किशनगंज का हाल अब बदल चुका है। बिहार में अब विकास का राज है, अंधकार नहीं।”
“हर घर तक पहुंचाई बिजली, विकास का काम जारी रहेगा” सभा के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिजली की भारी किल्लत थी, लेकिन अब हर घर में रोशनी है। “हमने ठान लिया था कि हर घर तक बिजली पहुंचाएंगे और ये लक्ष्य हमने पूरा किया। किशनगंज में भी आगे कई विकास कार्य होने जा रहे हैं।”