नीतीश कुमार ने फिर से दिलाई लालू-राबड़ी राज की याद,
पूछा- 2005 से क्या हाल था?
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान पुराने लालू-राबड़ी राज की याद दिलाते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति बेहद खराब थी। लोग ठीक से कपड़े तक नहीं पहन पाते थे, महिलाओं और मुस्लिमों के लिए कोई काम नहीं होता था। लेकिन हमारी सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया और आज बिहार हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। सीएम ने कहा कि आज 13,000 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन हो रहा है, जिससे बिहार को बड़ा लाभ मिलेगा। इसके लिए बिहार की जनता प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देती है और मैं उनका अभिनंदन करता हूं।
पहले की सरकारों ने कोई ठोस काम नहीं किया
नीतीश कुमार ने कहा कि 24 नवंबर 2005 को एनडीए सरकार के गठन से पहले की सरकारों ने कोई ठोस काम नहीं किया था। लेकिन हमारी सरकार आने के बाद योजनाबद्ध ढंग से विकास हुआ। आज बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली समेत हर क्षेत्र में आगे है। हाल ही में पेंशन राशि को भी ₹400 से बढ़ाकर ₹1,100 किया गया है, जिससे 1.12 करोड़ लोगों को लाभ मिला है।
पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार का लक्ष्य
सीएम ने बताया कि ‘हर घर बिजली’ योजना से हर घर तक बिजली पहुंचाई गई और आपूर्ति दरें भी रियायती रखी गईं। इस वर्ष हमने बिजली मुफ्त करने का निर्णय लिया है। अब तक 10 लाख सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और 39 लाख लोगों को रोजगार दिलाया गया है। चुनाव से पहले यह संख्या 50 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य है। अगली सरकार बनने पर पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
महिलाओं और समाज के हर वर्ग के लिए काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में नए उद्योगों की स्थापना के लिए विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा और केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। फरवरी 2025 के बजट में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट और कोसी क्षेत्र के विकास के लिए विशेष राशि आवंटित की जाएगी। हमारी सरकार ने महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है। अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से अभिनंदन और स्वागत किया।