''खुदकुशी तो इस्लाम में हराम है और...''
सुसाइड बॉम्बर उमर के एजेंडे का ओवैसी ने किया पर्दाफाश
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
दिल्ली के लाल किले के पास हुए फिदायीन हमले के संदिग्ध उमर उन नबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह अपने काम की व्याख्या करते हुए लोगों को गलत संदेश दे रहा है। इस वीडियो पर AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ा रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि उमर नबी जो भी कह रहा है, वह पूरी तरह गलत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस्लाम में आत्महत्या हराम है और निर्दोष लोगों को मारना गंभीर पाप है। उमर नबी ने जो किया वह आतंकवाद है और देश के कानून के खिलाफ है।
ओवैसी ने उमर की बातों को बताया झूठा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उमर उन नबी फिदायीन हमले के पक्ष में अपनी दलीलें दे रहा है। असदुद्दीन ओवैसी ने इस वीडियो की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह पूरी तरह गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आत्महत्या इस्लाम में हराम है और निर्दोषों को नुकसान पहुँचाना गंभीर पाप है। ओवैसी ने कहा कि उमर नबी का कोई भी तर्क झूठा और देशद्रोही है।
लाल किले के पास कैसे हुआ धमाका बीते 10 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे, लाल किले के पास एक कार में धमाका हुआ। शुरुआती जांच में इसे CNG ब्लास्ट समझा गया, लेकिन आगे की जांच में यह पता चला कि यह एक आत्मघाती हमला था। कार का ड्राइवर खुद को उड़ा चुका था। इस बम धमाके में 13 लोग मारे गए और 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए।
NIA की जांच में हुआ खुलासा पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष NIA अदालत ने जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को 10 दिनों की हिरासत में भेजा। जांच में सामने आया कि जसीर बिलाल ने तकनीकी मदद देकर उमर उन नबी के हमले में योगदान दिया। इससे पता चलता है कि यह हमला सुनियोजित और आतंकी नेटवर्क के जरिए किया गया।