अल्जीरिया में ओवैसी का बयान- जेल में रहकर पिता बना लखवी,
आतंकवाद बढ़ावा दे रहा है पाकिस्तान, FATF से की ग्रे लिस्ट की मांग
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
AIMIM chief Asaduddin Owaisi: अल्जीरिया से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को लगातार पनाह दे रहा है और दुनिया की सुरक्षा के लिए यह गंभीर खतरा बन चुका है। ओवैसी इस समय मोदी सरकार के आतंकवाद-विरोधी सर्वदलीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल के साथ अल्जीरिया के दौरे पर हैं। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि कुख्यात आतंकी जकीउर रहमान लखवी पाकिस्तान की जेल में रहते हुए भी पिता बन गया, जो इस बात का प्रमाण है कि वहां जेल भी सिर्फ दिखावा है।
जेल में सुविधाएं पाकर पिता बना आतंकी
ओवैसी ने कहा कि कोई भी जिम्मेदार देश ऐसा नहीं करेगा कि किसी आतंकी को जेल में रहकर ऐसी सुविधाएं मिले। जब पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ा और वह फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में आया तब जाकर लखवी पर कार्रवाई हुई। उन्होंने FATF और विश्व समुदाय से अपील की कि पाकिस्तान को फिर से ग्रे लिस्ट में डाला जाए ताकि उसकी गतिविधियों पर नियंत्रण लगाया जा सके।
पाकिस्तान बना आतंकवाद का अड्डा
ओवैसी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का अड्डा बताते हुए कहा कि वहां की आतंकी सोच ISIS और अल-कायदा से मिलती-जुलती है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या इस्लाम की शिक्षा के बिल्कुल खिलाफ है और जो भी हथियार उठाता है वह आतंकवादी है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद किसी एक देश की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की समस्या है और उसे किसी भी रूप में समर्थन नहीं मिलना चाहिए।
ओवैसी ने बताया ऑपरेशन सिंदूर का पूरा विवरण
उन्होंने भारत द्वारा 7 मई को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की भी जानकारी दी, जिसमें लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा कर रहे हैं और इसमें कई अन्य प्रमुख नेता और अधिकारी शामिल हैं, जो सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया के दौरे पर हैं। ओवैसी ने उम्मीद जताई कि भारत और अल्जीरिया के बीच रक्षा सहयोग से दोनों देशों के संबंध और मज़बूत होंगे।