PM मोदी ने भागलपुर में जनसभा को संबोधित कर,
एनडीए के पक्ष में वोटिंग की अपील की
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
बिहार में पहले फेज की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेताओं ने बिहार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का मजाक उड़ाया है। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि बिहार का विकास एनडीए ही कर सकता है और नौजवानों के लिए अवसर बनाएगा।
महागठबंधन पर हमला पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस के नामदार बिहार आते हैं और छठी मइया की पूजा को ड्रामा कहते हैं। हमारी माताएं और बहनें छठ करती हैं, लेकिन ये इसे नौटंकी कहते हैं। जब महाकुंभ चल रहा था, तब ये बड़े नाम उछल-उछल कर उसका मजाक उड़ाते थे।” उन्होंने आगे कहा कि राजद और कांग्रेस के बीच तनातनी है और दोनों पार्टियां बिहार के युवाओं के लिए कोई काम नहीं करती।
विकास और कार्यों पर जोर पीएम ने जनता से अपील की कि वे घर-घर जाकर एनडीए की उपलब्धियों और कामों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को नतीजे एनडीए के पक्ष में आएंगे और दही-चूड़ा व मखाने की खीर के साथ जीत का जश्न मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भागलपुर दंगे का दाग कांग्रेस के कुशासन का उदाहरण है और इसके कारण बिहार के नौजवानों को पलायन का सामना करना पड़ा।
भविष्य की योजनाओं का जिक्र पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए बिहार के नौजवानों के लिए रोजगार और विकास सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि विक्रमशिला फोरलेन ब्रिज और पीरपैंती में बड़े बिजली कारखाने जैसी परियोजनाएं इसका उदाहरण हैं। हर मंदिर और क्षेत्र बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की कहानी कहता है।
सभा में मौजूद एनडीए प्रत्याशी सभा में भागलपुर और आसपास के 10 विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशी मौजूद थे। इनमें भाजपा, जदयू और लोजपा (आर) के उम्मीदवार शामिल थे। पीएम मोदी ने उनके समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की और कहा कि ये प्रत्याशी बिहार के विकास और युवाओं के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं।