PM मोदी देंगे दालमंडी चौड़ीकरण को हरी झंडी, वाराणसी में चलेगा बुलडोजर,
जानिए क्यों हो रहा विरोध
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर 2 अगस्त को पहुंचेंगे। इस दौरान वे शहर को लगभग 2200 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें से 14 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जबकि 38 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरे का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा दालमंडी चौड़ीकरण अभियान का शिलान्यास है, जो वाराणसी की यातायात व्यवस्था को नया स्वरूप देगा।
जनसभा और किसान सम्मान निधि की किस्त का वितरण
प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और सीधे बरियासनपुर (मिर्जामुराद) में आयोजित जनसभा स्थल पर जाएंगे। यहां लगभग 50,000 लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। इस जनसभा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त भी जारी करेंगे, जिससे लाखों किसानों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से राशि पहुंचेगी।
दालमंडी चौड़ीकरण
वाराणसी की दालमंडी पूर्वांचल की सबसे बड़ी थोक मंडी है, जहां अतिक्रमण और संकरी गलियों के कारण लंबे समय से यातायात की समस्या रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी असुविधा होती थी। योगी सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की और अब प्रधानमंत्री मोदी इसका शिलान्यास करेंगे।
अन्य बड़ी परियोजनाएं: सड़क, बिजली, शिक्षा और ग्रामीण विकास
प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, उनमें सड़क और कनेक्टिविटी: रिंग रोड से सारनाथ तक पुल, फ्लाईओवर, अंडरपास टनल शामिल हैं।
बिजली आपूर्ति:
वराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली में नए ट्रांसमिशन सबस्टेशन।
शिक्षा:
77 प्राथमिक विद्यालयों का नवीनीकरण, सरकारी कॉलेज और पॉलिटेक्निक निर्माण।
स्वास्थ्य और पुलिस व्यवस्था:
ट्राजिट हॉस्टल, नए थाना भवन, पीएसी बैरक।
ग्रामीण विकास:
130 पेयजल योजनाएं, 356 पुस्तकालय, 100 आंगनबाड़ी केंद्र।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के अनुसार, 4000 जवान, छह एसपी, आठ एएसपी और 33 सर्कल ऑफिसर सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
काशी में विकास और विरासत का संगम
काशी क्षेत्र के भाजपा प्रवक्ता नव रतन राठी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर दौरे पर काशी के विकास को नई दिशा देते हैं। यह दौरा न केवल वाराणसी को, बल्कि पूरे पूर्वांचल को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।