कैमूर में पीएम मोदी का तीखा हमला: कहा- ‘
जंगलराज वालों को बिहार के लोग कभी माफ नहीं करेंगे’
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
कैमूर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत तय है क्योंकि जनता जंगलराज की वापसी नहीं चाहती। पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद राजद-कांग्रेस के गुब्बारे की हवा निकल गई है। बिहार की महिलाओं, युवाओं और किसानों ने एनडीए की जीत सुनिश्चित कर दी है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नरेंद्र-नीतीश के ईमानदार इरादों पर भरोसा करती है।
‘राजद वाले जंगलराज वापस लाना चाहते हैं’
पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज के युवराज जब वादे करते हैं और उनसे पूछा जाता है कि कैसे पूरा करेंगे, तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता। उन्होंने कहा कि आरजेडी के प्रचार गीतों में “आएगी भैया की सरकार, बनेंगे रंगदार” जैसी बातें बताती हैं कि वे रंगदारी और गुंडाराज वापस लाना चाहते हैं। एक और गीत में कहा गया है, “मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में”, जो उनके पुराने दौर की याद दिलाता है।
‘कांग्रेस और आरजेडी को राम जी में आस्था नहीं’
पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी के घोषणापत्र पर कांग्रेस चुप है। उन्होंने दोनों पार्टियों पर आरोप लगाया कि वे प्रभु श्रीराम में आस्था नहीं रखते। मोदी ने कहा कि ये लोग अयोध्या नहीं जाते क्योंकि इन्हें डर है कि अगर राम जी के दर्शन कर लेंगे तो उनके वोट चले जाएंगे।
‘मोदी ने जो कहा, वो करके दिखाया’
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने जो भी वादा किया, उसे पूरा किया। उन्होंने कहा, “राम मंदिर बनने का वादा किया था, वो बन गया। आर्टिकल 370 हटाने का वादा किया था, वो भी पूरा हुआ। वन रैंक वन पेंशन लागू हुआ और अब 11 साल हो चुके हैं।” उन्होंने कहा कि राजद वालों को 1 लाख करोड़ की कीमत तक का अंदाजा नहीं है।
‘राजद-कांग्रेस बिहार के विकास में बाधा’
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार को उद्योग, बिजली, सड़क और कानून का राज चाहिए, लेकिन जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का रहा है, वो बिहार का विकास नहीं कर सकते। उन्होंने छठ पर्व का अपमान करने वालों पर भी निशाना साधा और कहा कि “बिहार की माताएं-बहनें छठी मैया का अपमान कभी नहीं भूलेंगी।”
‘बिहार को कट्टा वाली सरकार नहीं चाहिए’
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार को कट्टा, रंगदारी और फिरौती वाली सरकार नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। जनता अब तय कर चुकी है कि “फिर एक बार एनडीए सरकार”।