दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का भागलपुर दौरा रद्द,
हेलिकॉप्टर की तकनीकी खराबी से रोड शो टला
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
भोजपुरी स्टार और बीजेपी के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का भागलपुर दौरा अचानक रद्द कर दिया गया। निरहुआ को पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मुरारी पासवान के समर्थन में रोड शो करना था। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और बिहार के पश्चिम चंपारण से सांसद राधा मोहन सिंह भी शामिल होने वाले थे, लेकिन तकनीकी वजह से यह कार्यक्रम टालना पड़ा।
हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, कार्यक्रम रद्द
जानकारी के मुताबिक, निरहुआ का हेलिकॉप्टर उड़ान भरने से पहले ही तकनीकी खराबी का शिकार हो गया, जिसके चलते पूरा कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। भाजपा प्रत्याशी की ओर से रोड शो की पूरी तैयारी पहले से कर ली गई थी। पार्टी ने इस बार इंजीनियर ललन कुमार पासवान का टिकट काटकर मुरारी पासवान पर दांव खेला है। माना जा रहा था कि निरहुआ के आने से प्रचार को बड़ा बल मिलेगा।
भव्य तैयारियां थीं, उमड़ने वाली थी भीड़
स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह था। कार्यकर्ता सुबह से ही मैदान और रोड शो रूट पर जुटे हुए थे। इसीपुर मैदान से लेकर दौलतपुर तक पूरा रास्ता भगवा झंडों और पोस्टरों से सजा दिया गया था। मंच, साउंड सिस्टम और स्वागत द्वार तक तैयार थे। अनुमान लगाया जा रहा था कि हजारों की भीड़ निरहुआ को देखने के लिए जुटने वाली थी।
रोड शो रूट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
रोड शो का रूट इसीपुर मैदान से शुरू होकर बाराहाट बाजार, मिर्जागांव, प्यालापुर, गोकुल मथुरा, लकड़ाकोल, मेहरपुर और दौलतपुर होते हुए वापस इसीपुर मैदान पर समाप्त होना था। पूरे रूट पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया था, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
टिकट कटने से नाराज विधायक ने दिया इस्तीफा
दूसरी ओर, पीरपैंती से टिकट कटने के बाद मौजूदा विधायक ललन पासवान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की। अपने पत्र में उन्होंने लिखा, “मेरी भारतीय जनता पार्टी के साथ यात्रा यहीं समाप्त होती है। मैंने हमेशा पार्टी के निर्देशों का पालन किया, लेकिन अब लगता है कि बीजेपी को मुखर दलित नेतृत्व की जरूरत नहीं रही। मैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलकर समाज की सेवा जारी रखूंगा।” पत्र के अंत में उन्होंने “जय भीम” लिखकर अपने इस्तीफे को समाप्त किया।
राजनीतिक समीकरणों में हलचल
निरहुआ के दौरे के रद्द होने और ललन पासवान के इस्तीफे के बाद पीरपैंती सीट पर भाजपा के समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। मुरारी पासवान के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है, जबकि विपक्ष इसे अपने पक्ष में माहौल बनाने के तौर पर देख रहा है। हालांकि, पार्टी नेताओं का कहना है कि निरहुआ जल्द ही नया कार्यक्रम तय करेंगे और रोड शो किसी अन्य तारीख पर आयोजित किया जाएगा।