दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्गों के लिए यूपी बना नर्क,
कांग्रेस ने योगी सरकार पर साधा निशाना
19 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने के मामले ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। चोर समझकर की गई इस बर्बर पिटाई से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस बीच, कांग्रेस ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है।
कांग्रेस नेताओं का योगी सरकार पर हमला कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्गों के लिए नर्क बन गया है। वेणुगोपाल ने लिखा कि हरिओम को पीटने वाले खुद को बाबा वाले कह रहे थे और यह संकेत है कि उन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।
राहुल गांधी ने जताया दुख कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। राहुल ने कहा कि दलित समाज पर हो रहे अत्याचार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और कांग्रेस न्याय की लड़ाई में परिवार के साथ खड़ी है।
अजय राय ने कहा- यह जंगलराज है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी मृतक के परिवार से मुलाकात की और योगी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यह बाबा का जंगलराज है, जहां निर्दोष लोगों की हत्या की जा रही है और गुंडों को खुली छूट मिली हुई है।
क्या है पूरा मामला घटना रायबरेली के फतेहपुर सदर क्षेत्र की है। 2 अक्टूबर की रात हरिओम अपनी ससुराल जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर रोक लिया और बेल्ट व लाठियों से बेरहमी से पीटा। पिटाई से गंभीर रूप से घायल हरिओम की मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई मृतक के पिता गंगा दीन की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। रायबरेली एसपी ने लापरवाही बरतने पर ऊंचाहार कोतवाल, हलका इंचार्ज और तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश जारी है।