रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमला, राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान युवक ने मारा थप्पड़,
समर्थकों ने हमलावर को जमकर पीटा
25 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर रायबरेली से सामने आई है, जहां अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमला हुआ है। यह घटना उस वक्त हुई जब वे एक राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रायबरेली पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल पर एक युवक ने अचानक पीछे से आकर स्वामी प्रसाद मौर्या को थप्पड़ मार दिया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने तुरंत युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
युवक ने पीछे से किया हमला
बताया जा रहा है कि जैसे ही स्वामी प्रसाद मौर्या कार्यक्रम में पहुंचे, एक युवक ने अचानक उनके पास आकर पीछे से तमाचा जड़ दिया। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। हमले से माहौल गरमा गया और कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई।
समर्थकों ने की युवक की पिटाई
हमले के तुरंत बाद स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थकों ने हमलावर युवक को पकड़ लिया। गुस्साए समर्थकों ने पहले तो युवक को जमकर पीटा, फिर मौके पर मौजूद पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है कि उसने यह हमला क्यों किया।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल रायबरेली पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। युवक की पहचान और हमले के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या यह हमला किसी पूर्व नियोजित साजिश के तहत हुआ या युवक का कोई व्यक्तिगत गुस्सा था।