बिहार चुनाव हार के बाद राहुल गांधी का बड़ा संदेश,
कांग्रेस नेताओं को आने वाले चुनावों पर फोकस करने की सलाह
1 months ago Written By: Aniket prajapati
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी में खासी हलचल रही। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में आयोजित बड़ी बैठक में कांग्रेस नेताओं को साफ संदेश दिया कि हार के लिए किसी पर दोषारोपण करने के बजाय आने वाले चुनावों पर फोकस करें। उन्होंने कहा, “अगर बिहार के नतीजों पर किसी को दोष देना है, तो मैं भी बराबर का भागीदार हूं।” राहुल ने पार्टी नेताओं से आग्रह किया कि वे हार को भूलकर अब आने वाले चुनावों की तैयारियों में जुट जाएं।
चार घंटे चली बैठक और फीडबैक दिल्ली में हुई इस चार घंटे लंबी बैठक में बिहार के प्रदेश नेता, उम्मीदवार और वरिष्ठ कांग्रेस अधिकारी शामिल थे। राहुल गांधी ने बैठक में पार्टी की कमजोरियों को लेकर लंबी चर्चा नहीं होने दी और स्पष्ट किया कि भविष्य पर ध्यान देना ही प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में कांग्रेस नेताओं ने हार के कारणों का फीडबैक साझा किया, जिसमें एसआईआर से जुड़े मुद्दे, योजनाओं के वितरण और संगठनात्मक तालमेल की कमी प्रमुख थे। कुछ उम्मीदवारों ने यह भी बताया कि स्टार कैंपेनर की अनुपस्थिति और सीमांचल में उपमुख्यमंत्री चेहरा चयन से पार्टी को नुकसान हुआ।
आने वाले चुनावों पर ध्यान राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं से कहा कि हार से सबक लेकर आगामी महीनों में होने वाले कई राज्यों के चुनावों में पूरी तैयारी करनी होगी। उन्होंने जोर दिया कि एक-दूसरे पर दोष लगाने के बजाय संगठन को मजबूत किया जाए। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और पूर्व विधायक दल नेता शकील अहमद खान मौजूद थे।
बिहार में कांग्रेस का प्रदर्शन बिहार चुनाव में कांग्रेस को महागठबंधन में सिर्फ 35 सीटें मिलीं, जिसमें से पार्टी ने अकेले 6 सीटों पर जीत दर्ज की। राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया कि हार के पीछे व्यक्तिगत या संगठनात्मक दोषों को उजागर करने के बजाय अब फोकस आगामी चुनावों और रणनीतियों पर होना चाहिए।