क्या है राहुल गांधी का नेपाल प्लान, Gen-Z से की गई डिमांड पर क्यों मचा बवाल,
जानें क्या है मामला
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Rahul Gandhi: नेपाल में हाल ही में हुए Gen-Z आंदोलन की गूंज अब भारत की राजनीति तक पहुंच गई है. नेपाल में इस आंदोलन के चलते सरकार का तख्तापलट हुआ और केपी शर्मा ओली की सत्ता चली गई. अब भारत में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसी Gen-Z को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने युवाओं को लोकतंत्र का रक्षक बताते हुए एक पोस्ट किया, जिसके बाद बीजेपी ने उन पर सीधा हमला बोल दिया. सोशल मीडिया से संसद तक इस मुद्दे ने नया बवाल खड़ा कर दिया है.
राहुल गांधी का पोस्ट 18 सितंबर 2025 को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, देश के युवा, देश के छात्र, देश की Gen-Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे. मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं. जय हिंद. इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वोट चोरी का जिक्र था. राहुल ने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें जनलोकतंत्र की रक्षा करने का आह्वान किया.
बीजेपी का पलटवार राहुल गांधी के इस पोस्ट पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तीन बिंदुओं में राहुल गांधी पर निशाना साधा. दुबे ने लिखा कि Gen-Z परिवारवाद के खिलाफ है, ऐसे में नेहरू, इंदिरा, राजीव, सोनिया के बाद राहुल को क्यों बर्दाश्त करेगा उन्होंने आगे कहा कि Gen-Z भ्रष्टाचार के खिलाफ है, इसलिए राहुल गांधी को भी बर्दाश्त नहीं करेगा. निशिकांत दुबे ने राहुल को तंज कसते हुए कहा कि आप देश छोड़ने की तैयारी करो, Gen-Z आ रहा है.
वोट चोरी का मुद्दा राहुल गांधी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोट चोरी का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि कर्नाटक में 6 हजार से ज्यादा वोट काटे गए हैं और इस तरह से लोकतंत्र के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. राहुल ने दावा किया कि उन्हें यह जानकारी चुनाव आयोग के ही लोगों ने दी है. इसी आरोप के बाद उन्होंने युवाओं और Gen-Z को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर यह संदेश साझा किया.