राहुल गांधी ने फतेहपुर में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से की मुलाकात,
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
8 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की। हरिओम की कुछ दिन पहले रायबरेली में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है और उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है और पीड़ित परिवार सिर्फ न्याय की मांग कर रहा है।
परिवार से मुलाकात में राहुल गांधी ने जताई संवेदना राहुल गांधी ने फतेहपुर पहुंचकर हरिओम के पैतृक घर में उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक प्रकट करते हुए कहा, कुछ दिन पहले एक दलित अफसर ने आत्महत्या की, अब हरिओम की हत्या कर दी गई। परिवार ने कोई अपराध नहीं किया है, लेकिन इन्हें घर में बंद करके रखा गया है। इनकी बेटी को ऑपरेशन कराना है, फिर भी जाने नहीं दिया जा रहा। राहुल ने आगे कहा कि सरकार को चाहिए कि वह अपराधियों पर कार्रवाई करे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए। उन्होंने कहा कि “सीएम योगी आदित्यनाथ अपराधियों की रक्षा न करें और परिवार को न्याय सुनिश्चित करें।
भाई ने राहुल गांधी से मिलने से किया था इनकार राहुल गांधी के पहुंचने से पहले मृतक हरिओम के छोटे भाई ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा, हम सरकार से संतुष्ट हैं, कोई नेता यहां राजनीति करने न आए। गांव के रास्ते में राहुल गांधी के विरोध में पोस्टर लगाए गए, जिन पर लिखा था दर्द को मत भुनाओ, वापस जाओ। हालांकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह बयान प्रशासन और सरकार के दबाव में दिलवाया गया है। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विवेक नंद पाठक ने कहा कि पीड़ित परिवार को डराकर चुप कराया जा रहा है।
सीएम योगी पहले ही कर चुके हैं मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया था और 11 अक्टूबर को लखनऊ में हरिओम वाल्मीकि की पत्नी संगीता वाल्मीकि और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की थी। सीएम ने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, आवास योजना के तहत घर और अन्य सरकारी सुविधाओं का ऐलान किया।
क्या है पूरी घटना फतेहपुर के रहने वाले हरिओम वाल्मीकि की 2 अक्टूबर की रात रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र के जमुनापुर गांव के पास चोर समझकर भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर दलितों की सुरक्षा में नाकामी का आरोप लगाया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी भी शामिल है। मुख्य आरोपी को 10 अक्टूबर को एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया, जबकि लापरवाही के कारण 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी हरिओम के परिवार के साथ खड़ी है और जितनी मदद संभव होगी, की जाएगी। मुलाकात के बाद वह फतेहपुर से कानपुर लौटे और फिर अपने अगले कार्यक्रम के लिए असम रवाना हो गए, जहां वे दिवंगत गायक जुबिन गर्ग के परिवार से भी मुलाकात करेंगे।