पुतिन के दौरे से ठीक पहले राहुल का वार…
कहा- सरकार विदेशी मेहमानों को मना करती है, कि वे हमसे न मिलें
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Rahul Gandhi News: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत आने से कुछ घंटे पहले ही देश की सियासत गर्म हो गई है। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार, 4 दिसंबर को संसद के बाहर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी विदेशी डेलिगेशन या प्रतिनिधि के भारत आने पर सरकार उन्हें नेता विपक्ष से मिलने की अनुमति नहीं देती। राहुल गांधी के अनुसार, यह मुलाकातें देश की एक पुरानी परंपरा रही हैं, जो अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर मनमोहन सिंह के समय तक लगातार होती रहीं। लेकिन मौजूदा सरकार इस परंपरा को खत्म कर रही है। पुतिन की यात्रा से पहले दिए गए इस बयान ने राजनीतिक हलचल और बढ़ा दी है।
सरकार नहीं चाहती कि डेलिगेशन नेता विपक्ष से मिले राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार विदेशी मेहमानों से कहती है कि वे नेता विपक्ष से न मिलें। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष का भी देश की ओर से एक नजरिया होता है और हम भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, सिर्फ सरकार ही प्रतिनिधित्व नहीं करती। राहुल ने कहा कि यह लोकतांत्रिक परंपरा रही है कि बाहर से आने वाले बड़े नेता और डेलिगेशन विपक्ष से भी मिलते हैं, लेकिन वर्तमान सरकार और विदेश मंत्रालय इसे फॉलो नहीं करते।
केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे का पलटवार राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने कड़ा जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि राहुल गांधी राजनीति को लेकर गंभीर ही नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत के लोकतंत्र को बदनाम करते हैं। मंत्री ने कहा कि आज तक किसी जिम्मेदार नेता ने विदेश जाकर अपने ही देश को खराब नहीं बताया, लेकिन राहुल गांधी ऐसा बार-बार करते रहे हैं।
आया सामने कांग्रेस का भी समर्थन राहुल गांधी के बयान का समर्थन पार्टी की ओर से भी आया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि यह बिल्कुल सही बात है कि देश में एक प्रोटोकॉल है और बड़े विदेशी मेहमान हमेशा नेता विपक्ष से भी मिलते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस प्रोटोकॉल को बदल रही है और नहीं चाहती कि कोई अपनी राय रखे या दूसरी आवाज सुनी जाए।