राहुल गांधी बने Gen Z के पूकी नेता, बच्चों संग खेले रैपिड फायर गेम,
सीखी रिज़ और कैप की लैंग्वेज
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
सोशल मीडिया पर इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे बच्चों और युवाओं के साथ बेहद फ्रेंडली अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो इतना अलग है कि लोग उन्हें मजाक में पूकी नेता कहने लगे हैं। पूकी का मतलब होता है टू क्यूट यानी बहुत प्यारा। वीडियो में राहुल गांधी भाषण देने की बजाय बच्चों के साथ बैठकर गेम खेलते और उनकी भाषा सीखते दिख रहे हैं। उनका यह मस्ती भरा अंदाज देखकर लोग कह रहे हैं कि नेता इतने कूल भी हो सकते हैं।
राहुल बोले – मुझे चाहिए पॉलिटिकल रिज़ वीडियो की शुरुआत एक मजेदार रैपिड फायर गेम से होती है, जिसमें बच्चे राहुल गांधी से Gen Z स्लैंग के मतलब पूछते हैं। पहला शब्द आता है पूकी, फिर कैप, जिसका मतलब झूठ बोलना होता है। इसके बाद कूकी यानी किसी के करीब होना, और रिज़ यानी वाइब या एनर्जी। राहुल इस पर हंसते हुए कहते हैं अच्छा तो मुझे पॉलिटिकल रिज़ की जरूरत है। उनकी यह बात सुनकर बच्चे भी हंस पड़ते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और यूथ के बीच बेहद पॉपुलर हो गया है।
सर नहीं, ब्रो बुलाओ – राहुल का फ्रेंडली अंदाज जीता दिल बातों ही बातों में बच्चों ने राहुल से पूछा कि हम आपको क्या बुलाएं सर? इस पर राहुल ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, ऐसा कुछ जो मजेदार हो। बच्चों ने झट से कहा ब्रो और राहुल ने हंसते हुए कहा, ठीक है, तो मुझे ब्रो बुलाओ।” इस जवाब ने सबका दिल जीत लिया। सोचिए, कोई नेता जो खुद कहे – मुझे ब्रो बुलाओ। इस पल ने राहुल गांधी को युवाओं के बेहद करीब ला दिया।
मस्ती के साथ गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा
सिर्फ मजाक ही नहीं, बल्कि बातचीत में कई गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा हुई। राहुल गांधी ने बच्चों से शिक्षा, स्वास्थ्य, चुनावी रणनीति, और वोट चोरी जैसे विषयों पर सवाल पूछे। उन्होंने यह भी समझा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे चुनावी माहौल को कैसे प्रभावित कर सकते हैं।
Gen Z से जुड़ने की कोशिश, 2029 चुनावों पर नजर Gen Z यानी 1997 से 2012 के बीच जन्मी पीढ़ी, जो 2029 के लोकसभा चुनाव में एक बड़ी वोटर ताकत होगी। राहुल गांधी पहले भी युवाओं से इसी तरह जुड़ने की कोशिश करते रहे हैं। वे दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों से मिल चुके हैं और उनके साथ खुले माहौल में बातचीत करते रहे हैं। उनका यह नया अंदाज अब सोशल मीडिया पर पूकी नेता के नाम से ट्रेंड कर रहा है।