राहुल गांधी के वोट चोरी आरोप पर बीजेपी का पलटवार,
किरेन रिजिजू बोले – ये Gen Z को भड़काना चाहते हैं
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी किए गए हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी अपनी विफलता छिपाने के लिए प्रेस को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, इनका हाइड्रोजन बम कभी फटता नहीं है, राहुल गांधी हमेशा फालतू की बातें करते हैं और देश का समय बर्बाद करते हैं।
राहुल गांधी पर रिजिजू का सीधा हमला किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी के आरोपों का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी इस तरह के बयान देकर Gen-Z (युवा पीढ़ी) को भड़काना चाहते हैं। रिजिजू ने याद दिलाया कि पिछले सत्र में राहुल गांधी एक महिला का नाम टी-शर्ट पर लिखवाकर घूम रहे थे और बाद में उसी महिला ने उन्हें डांट लगाई थी। उन्होंने कहा कि अब जब बिहार में दो दिन बाद मतदान है और कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा, तो ये हरियाणा की फर्जी कहानी सुना रहे हैं ताकि लोगों का ध्यान भटकाया जा सके।
विदेश जाते हैं और वहीं से सीखकर आते हैं रिजिजू ने राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, राहुल गांधी बार-बार विदेश जाते हैं और वहां से जो प्रेरणा मिलती है, उसे भारत में दोहराते हैं। इससे देश का समय व्यर्थ होता है। रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी पहले भी कई बार झूठे दावे कर चुके हैं और उनके सभी एटम बम सिर्फ बातों तक ही सीमित रह जाते हैं।
कांग्रेस की हार की वजह खुद राहुल गांधी हैं बीजेपी नेता ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी लड़ाई चल रही है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के कई नेता खुद मुझसे कहते हैं कि जब तक राहुल गांधी पार्टी के नेता हैं, कांग्रेस जीत नहीं सकती। रिजिजू ने दावा किया कि बीजेपी अपने काम और मेहनत के दम पर जीतती है, जबकि कांग्रेस केवल आरोपों की राजनीति करती है।
चुनाव आयोग देगा अपना जवाब केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) राहुल गांधी के लगाए गए आरोपों पर अपना जवाब देगा। उन्होंने कहा कि हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि राहुल गांधी ने बीजेपी और हमारे नेताओं पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। बीजेपी कार्यकर्ता मेहनत करते हैं, इसलिए जनता उन्हें बार-बार चुनती है।