राहुल गांधी के वोट चोरी दावे पर सामने आई महिला,
बताया- फोटो मिसप्रिंट है, वोट खुद डाला
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के हरियाणा में वोट चोरी के दावे के बाद अब मामला नया मोड़ ले चुका है। राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर कई वोटर आईडी पर इस्तेमाल हुई है। उन्होंने कुछ आईडी दिखाईं, जिनमें से एक पिंकी जोगिंदर कौशिक की थी। अब पिंकी खुद सामने आई हैं और उन्होंने बताया है कि उनका वोट चोरी नहीं हुआ, बल्कि उनके वोटर कार्ड में फोटो मिसप्रिंट थी।
पिंकी कौशिक बोलीं- आधार कार्ड से डाला वोट, चोरी नहीं हुई पिंकी जोगिंदर कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके वोटर आईडी में गलती पहले से थी। उन्होंने कहा, जब मैंने वोटर कार्ड के लिए अप्लाई किया था, तब उसमें मेरे गांव की एक महिला की फोटो छप गई थी। हमने वह कार्ड वापस कर दिया था, लेकिन सही कॉपी अब तक नहीं मिली। मैंने 2024 के चुनाव में अपनी वोटर स्लिप और आधार कार्ड का इस्तेमाल कर खुद वोट डाला था। कोई वोट चोरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह गलती शायद BLO या इलेक्शन ऑफिस की तरफ से हुई होगी, और इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। उन्होंने बताया कि गलती सुधारने की रिक्वेस्ट पहले ही दी जा चुकी थी।
देवर बोले- यह वोट चोरी नहीं, सिर्फ अफवाह है पिंकी के देवर ने भी इंडिया टुडे से बातचीत में राहुल गांधी के दावे को पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा कि पिंकी ने 2024 में खुद वोट डाला था। उन्होंने इस पूरे विवाद को प्रोपोगैंडा बताया और कहा कि गलती उनकी नहीं, बल्कि BLO की है जिसने फोटो गलत छाप दी थी।
दूसरी महिला मुनीश देवी का भी सामने आया बयान एक मीडिया चैनल ने और महिला मुनीश देवी और उनके परिवार से बात की, जिनका नाम भी इसी विवाद में आया था। मुनीश के देवर ने बताया कि उनका परिवार कई वर्षों से माचरोली गांव में वोट डालता आ रहा है, हालांकि वे अब सोनीपत में रहते हैं। उन्होंने बताया कि इलेक्शन ऑफिस ने उनसे वोटर कार्ड मंगवाया और उन्होंने भेज दिया। उन्होंने कहा, मैं अपनी मां और भाभी को साथ लेकर वोट डालने गया था। 2024 में उन्होंने खुद वोट डाला। वोट चोरी जैसी कोई बात नहीं है। पहले भी फोटो गलत छपी थी, लेकिन वोटर कार्ड दिखाने पर वोट डालने दिया गया।
मीडिया की जांच में सामने आया सच एक मीडिया चैनल की जांच में पाया गया कि पिंकी कौशिक और मुनीश देवी के वोटर कार्ड में पहले फोटो मिसप्रिंट हुई थी। कार्ड में गलती से उसी गांव की दूसरी महिलाओं की तस्वीरें लग गई थीं। इस वजह से आईडी में भ्रम की स्थिति बनी, लेकिन वोट की कोई चोरी नहीं हुई थी।