वैशाली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले – नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कायम हुआ सुशासन,
नहीं लगा कभी भ्रष्टाचार का आरोप
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने मंगलवार को वैशाली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और कहा कि बिहार में सुशासन की स्थापना उनके नेतृत्व में हुई है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इतने वर्षों से सत्ता में हैं, लेकिन उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी मामला नहीं है। सभा में मौजूद लोगों से उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पक्ष में मतदान करने की अपील की और दावा किया कि राजग सरकार ने बिहार के विकास के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
“राजग ही बना सकता है विकसित बिहार”
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “बिहार को आगे बढ़ाने की सोच सिर्फ राजग गठबंधन ही रख सकता है। हमें मिलकर एक विकसित बिहार बनाना है।” उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब भारत पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचने वाला है।
“संप्रग शासन ने दिया 2 लाख करोड़, मोदी सरकार ने 15 लाख करोड़”
केंद्र की पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार पर हमला करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, “संप्रग शासन के दौरान बिहार को मात्र दो लाख करोड़ रुपये मिले थे, जबकि मोदी सरकार ने पिछले दस वर्षों में पंद्रह लाख करोड़ रुपये जारी किए हैं।” उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने बिहार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है और विकास के नए मानक स्थापित किए हैं।
“इंडिया गठबंधन जनता से कर रहा झूठे वादे”
राजनाथ सिंह ने विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “वे हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं बता पा रहे कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा।” सिंह ने कहा कि जनता को भ्रमित करने की बजाय विपक्ष को सच बोलना चाहिए और राज्य के विकास के लिए ठोस योजना पेश करनी चाहिए। सभा के अंत में रक्षा मंत्री ने जनता से अपील की कि एक बार फिर बिहार में राजग की सरकार बने, ताकि प्रदेश में सुशासन और विकास का युग जारी रह सके। उन्होंने कहा, “अब बिहार में जंगलराज नहीं, प्रगति और स्थिरता का दौर जारी रहेगा।”