गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है -
सपा सांसद रामजी लाल सुमन का एक और विवादित बयान
9 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन एक बार फिर विवादित बयान देकर चर्चा में आ गए हैं। राणा सांगा को गद्दार कहने के बाद सुमन ने इस बार हिंदू आस्था पर चोट की है। सांसद ने दावा किया है कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। उन्होंने कहा, "गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, भारी पड़ेगा। अगर तुम कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है, तो फिर हमें भी यह कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है।" उनके इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश में सियासी माहौल गर्म हो गया है।
तीन सेनाएं सुनी थीं, चौथी सेना कहां से आ गई…
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने आगे कहा कि, "अभी दो दिन पहले एक बैठक हुई, उसमें तोप, तलवार और हथियार रहे। भरतपुर के राजा सूरजमल की तलवार ने अंग्रेजों के सिर काटे, पर कभी किसी गरीब और कमजोर पर उनकी तलवार नहीं चली। क्षत्रिय का धर्म होता है कि वह कमजोर की रक्षा करे और गरीब की मदद करे।" सपा सांसद ने आगे कहा, "हमने तो तीन सेनाएं सुनी हैं — थल सेना, वायु सेना और जल सेना। ये चौथी सेना कहां से पैदा हो गई है? हमारी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। अरुणाचल प्रदेश को चीन अपने हिस्से में दिखाता है। ये जो करणी सेना के रणबांकुरे हैं, वो हिंदुस्तान की सरहद पर चले जाएं और चीन से हमें बचाएं। वरना दुनिया में तुमसे बड़ा नकली कोई और नहीं हो सकता।"
सीएम आवास गंगाजल से धुलने वाले दिन से ही शुरू हुई लड़ाई…
सपा सांसद ने कहा कि ये लड़ाई लंबी है और उन लोगों से है, जिन्होंने अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री न रहने पर मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया था। उन्होंने कहा, "ये लड़ाई उन लोगों से है, जिन्होंने राजस्थान विधानसभा में एक दलित नेता प्रतिपक्ष के मंदिर में चले जाने के बाद मंदिर को गंगाजल से धुलवाया था। कुछ लोग देश के मुसलमानों में बाबर का डीएनए बताते हैं। हम कहते हैं कि हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता, वह मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है। देश के मुसलमानों ने साबित किया है कि इस देश की मिट्टी से जितनी मोहब्बत हिंदुओं को है, उतनी ही मोहब्बत मुसलमानों को भी है।"