दलित युवती से बलात्कार मामले को बताया छोटा,
राणा सांगा विवाद के बाद फिर घिरे सपा सांसद रामजीलाल सुमन
3 days ago Written By: State Desk
राणा सांगा विवाद को लेकर लोगों में आक्रोश अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने एक और विवादित बयान दे डाला है। लेकिन उनका यह बयान अब सपा के दलित सेंटिमेंट को छेड़ता हुआ नजर आ रहा है। यहां सुमन ने एक दलित युवती से बलात्कार और कथित लापरवाही के मामले को छोटा बताया है। सुमन ने कहा है कि “मामला इतना बड़ा नहीं है कि इसमें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव यहां आएं।” जिसके बाद अब सुमन के इस बयान को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी इन दिनों दलित प्रेम दिखाने में लगी है, वहीं दूसरी ओर सपा के ही सांसद के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
18 अप्रैल की रात हुई घटना जानकारी के अनुसार, आगरा के एक गांव में 18 अप्रैल की रात बालिका के साथ दरिंदगी की गई। घटना के बाद पीड़िता के पिता 19 अप्रैल की सुबह 10 बजे थाने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेने की बजाय बच्ची को साढ़े पांच घंटे तक थाने में बिठाए रखा।
मेडिकल के लिए भी कराया इंतजार इसके बाद पुलिस ने मेडिकल के लिए पीड़ित परिवार से खुद गाड़ी का इंतजाम करने को कहा। किसी तरह गाड़ी का प्रबंध हुआ और बच्ची को जिला महिला अस्पताल (लेडी लायल) ले जाया गया। लेकिन वहां भी तीन घंटे तक इंतजार कराने के बाद डॉक्टर ने रात में न होने की बात कहकर उन्हें लौटा दिया। अगले दिन सुबह 10 बजे दोबारा आने के लिए कहा गया। इसके बाद ही मेडिकल प्रक्रिया पूरी हो सकी।
सांसद रामजीलाल सुमन का विवादित बयान वहीं, इस घटना के बाद पीड़िता के घर पहुंचे सपा सांसद रामजीलाल सुमन से जब मीडियाकर्मियों द्वारा सवाल किया गया कि क्या सपा प्रमुख अखिलेश यादव यहां आएंगे। इस पर उन्होंने कहा — "यह मामला इतना बड़ा नहीं है।" इस बयान के बाद पहले से राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी के कारण घिरे सांसद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।