करणी सेना के आन्दोलन को राजा भैया का समर्थन,
सपा सांसद ने मांगी कोर्ट से सुरक्षा
13 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत में राणा सांगा की एंट्री अब बड़ा रुख अपना रही है। ताजमहल की ठंडी फिजाओं में अब सियासत की गर्मी घुल रही है। सपा सांसद रामजी लाल सुमन की राणा सांगा पर की गई टिप्पणी अब एक बार फिर से आक्रामक रूप ले रही है। राणा सांगा की जयंती को लेकर करणी सेना ने बड़ा ऐलान किया है, जिसमें अब करणी सेना का साथ देने के लिए बाहुबली विधायक राजा भैया जैसे दिग्गज नेता की भी एंट्री हो चुकी है। एक तरफ जहां राजा भैया ने करणी सेना के आंदोलन को समर्थन दिया है, वहीं दूसरी तरफ सपा सांसद ने अपनी सुरक्षा के लिए कोर्ट से गुहार लगाई है।
आंदोलन को राजा भैया का समर्थन
दरअसल, यहां जनसत्ता दल के प्रमुख और यूपी की कुंडा सीट से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह, यानी राजा भैया भी इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं। उनके भाई और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि राजा भैया के निर्देश पर जनसत्ता दल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आगरा पहुंचें और राणा सांगा की जयंती को भव्य रूप से मनाएं।

सपा सांसद ने मांगी हाईकोर्ट से सुरक्षा
करणी सेना की चेतावनी के बाद सपा सांसद ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उनका कहना है कि सरकार से सुरक्षा नहीं मिली, इसलिए उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया। सांसद ने अपनी सुरक्षा के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी का भी इंतजाम किया है, जो 24 घंटे उनके साथ रहेगी।
सांसद के बयान से नाराज़ करणी सेना का विरोध तेज
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में राणा सांगा को गद्दार कहा था, जिससे क्षत्रिय समाज और करणी सेना बेहद नाराज़ हो गए। और ये मामला यहीं नहीं रुका। 26 मार्च को करणी सेना सांसद के आवास तक पहुँच गई, वहाँ जबरदस्त हंगामा किया और जमकर तोड़फोड़ मचाई। इस हंगामे में कई पुलिसकर्मी घायल हुए और हालात बेकाबू हो गए। अब सेना एक बार फिर उनके आवास जाने की तैयारी में है।
राणा सांगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन
यहाँ राणा सांगा की जयंती पर आगरा के गाढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ तीन लाख से अधिक लोगों के जुटने का दावा किया गया है। इस बार करणी सेना ने सपा सांसद को खुलेआम चेतावनी दी है कि अगर शाम पांच बजे तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो सांसद के आवास की ओर कूच किया जाएगा।
करणी सेना की रणनीति: एक डंडा, एक झंडा
प्रदर्शन को लेकर करणी सेना ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि हर कोई एक डंडा और एक झंडा लेकर आयोजन में शामिल हो, ताकि विरोध में एकता और तैयारी दोनों दिखें। करणी सेना के अध्यक्ष का साफ़ कहना है कि पिछली बार हम बिना तैयारी के थे, लेकिन इस बार हम पूरी तैयारी के साथ आएंगे।
करणी सेना की प्रमुख मांगे
करणी सेना की मांग है कि:
- सपा सांसद की सदस्यता रद्द की जाए,
- उन पर देशद्रोह का केस चले,
- करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर लगे फर्जी केस हटाए जाएं,
- और जो लोग करणी सेना पर हमलावर हुए थे, उनके खिलाफ कार्रवाई हो।
प्रशासन सतर्क, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। सांसद सुमन के घर को तीन लेयर की सुरक्षा में घेर लिया गया है। भारी संख्या में पुलिस बल, लाठियां और हेलमेट मंगवाए गए हैं।