समोसे से शुरू हुई बहस… बीजेपी सांसद रवि किशन बोले- ये आम आदमी के हक की लड़ाई,
संसद में क्यों उठाया मुद्दा, इसकी बताई वजह
23 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन हाल ही में संसद में एक अनोखा मुद्दा उठाने को लेकर चर्चा में आ गए। उन्होंने लोकसभा में समोसे के साइज और कीमत पर सवाल उठाया, जिसके बाद यह विषय सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई लोगों ने इस मुद्दे को हल्के में लेते हुए सांसद को ट्रोल किया, लेकिन रवि किशन का कहना है कि उनकी चिंता सिर्फ समोसे तक सीमित नहीं है। यह मामला आम जनता के हक और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा है।
सिर्फ समोसे की बात नहीं, मुद्दा है गुणवत्ता और कीमत का
रवि किशन ने स्पष्ट किया कि उनका मुद्दा खाने-पीने की चीजों की क्वालिटी, मात्रा और कीमतों पर नए सिरे से विचार करने का है। उन्होंने कहा जब हम बाहर खाना खाते हैं, तो हमें पता नहीं होता कि कितनी मात्रा और किस क्वालिटी का खाना मिलेगा। यह आम आदमी के हक की बात है। उन्होंने यह भी बताया कि एक ही डिश अलग-अलग जगहों पर अलग कीमत और साइज में मिलती है, जिससे उपभोक्ता भ्रमित होते हैं।
ट्रोलिंग के बावजूद मुद्दे पर डटे सांसद
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी बात को मजाक में उड़ा दिया, लेकिन रवि किशन ने इसे गंभीरता से लिया। उनका कहना है कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोग ऐसे बदलावों से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। वे रोजाना की जिंदगी में बढ़ती कीमतों और घटती मात्रा को झेलते हैं, और इस पर सवाल उठाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा सिर्फ लोगों के हित में आवाज उठाने की है।
ठोस नीति बनाने की मांग
रवि किशन ने संकेत दिया कि वह इस विषय को और विस्तार से उठाएंगे और सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील करेंगे। उनका मानना है कि खाद्य पदार्थों की कीमत और मात्रा पर नियंत्रण के लिए एक स्पष्ट और सख्त नीति होनी चाहिए, ताकि उपभोक्ताओं को उनके पैसे का सही मूल्य मिले। यह बहस फिलहाल जारी है और आने वाले दिनों में इस पर और चर्चा होने की संभावना है।