पीडीए स्कूल के बाद अब समाजवादी पार्टी टीवी... सपा की डिजिटल तैयारी,
इस बार बदले अंदाज़ में दिखेंगे अखिलेश यादव
26 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी ने अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल समाजवादी पार्टी टीवी लॉन्च कर दिया है। इस चैनल के ज़रिए पार्टी की नीतियों, जन समस्याओं और जमीनी स्तर की राजनीतिक गतिविधियों को सीधे जनता तक पहुंचाया जाएगा। पार्टी का कहना है कि यह चैनल पूरी पारदर्शिता के साथ जनता से संवाद स्थापित करेगा और हर दिन रात 9 बजे समाजवादी पार्टी Updates नाम से एक विशेष बुलेटिन भी प्रसारित किया जाएगा।
अखिलेश यादव के बयानों को मिलेगी प्रमुखता
हर रात प्रसारित होने वाले बुलेटिन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिनभर के प्रमुख बयानों को दिखाया जाएगा। इसके अलावा पार्टी की योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों और जनता से जुड़े मुद्दों की विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी। इस बुलेटिन का मकसद यह है कि लोग पार्टी की गतिविधियों से सीधे और सही तरीके से जुड़ सकें।
नावेद सिद्दीकी की एंकरिंग से बढ़ेगा आकर्षण
इस डिजिटल चैनल के खास कार्यक्रमों का संचालन पार्टी के प्रवक्ता और जाने-माने रेडियो एंकर नावेद सिद्दीकी करेंगे। नावेद एफएम रेडियो की दुनिया में कई सफल कार्यक्रमों के लिए पहचाने जाते हैं। उनके अनुभव और प्रभावशाली अंदाज़ से इस चैनल की प्रस्तुति और अधिक प्रभावशाली होने की उम्मीद है। पार्टी को भरोसा है कि उनकी प्रस्तुति शैली से पार्टी का संदेश जनता तक विश्वसनीय और साफ़ तरीके से पहुंचेगा।
पारदर्शिता और सीधा संवाद पार्टी की प्राथमिकता
समाजवादी पार्टी का कहना है कि इस यूट्यूब चैनल का मकसद केवल प्रचार नहीं, बल्कि जनता के साथ सीधा और पारदर्शी संवाद बनाना है। पार्टी इस चैनल के माध्यम से सिर्फ अपनी बात ही नहीं रखेगी, बल्कि जनता की समस्याओं और ज़मीनी मुद्दों को भी उठाने की कोशिश करेगी।
डिजिटल युग में युवाओं को जोड़ने की रणनीति
इस डिजिटल पहल को पार्टी की सोशल मीडिया रणनीति का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है। पार्टी का मानना है कि यह कदम युवाओं को पार्टी से जोड़ने में मदद करेगा। साथ ही ग्रामीण और शहरी इलाकों में भी पार्टी की बात सीधे लोगों तक पहुंचेगी। पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि यह चैनल जनता और पार्टी के बीच संवाद का एक मज़बूत पुल बनेगा।