पूर्वांचल समाजवादी पार्टी का गढ़, BJP पर बरसे शिवपाल यादव,
ओपी राजभर को बताया बौखलाया नेता
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के चिरैयाकोट क्षेत्र में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी भी और लड़ाएगी भी। शिवपाल ने पूर्वांचल को समाजवादी पार्टी का गढ़ बताते हुए भरोसा जताया कि आने वाले समय में पार्टी यहां से बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी।
ओपी राजभर को लेकर बोले –जनाधार नहीं, सिर्फ बौखलाहट है
शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि राजभर कई जगहों से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन किसी भी क्षेत्र में उनकी कोई खास पकड़ नहीं बन पाई। शिवपाल ने कहा कि इन लोगों की जमीन पर कोई पकड़ नहीं है, यह सिर्फ बौखलाए हुए लोग हैं जिनका जनता में कोई जनाधार नहीं है।
ब्रिज कॉरपोरेशन को हटाकर निजी ठेकेदारों को दिया जा रहा काम
शिवपाल यादव ने प्रदेश में चल रहे पुल निर्माण के मुद्दे पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय पुलों का निर्माण ब्रिज कॉरपोरेशन करती थी जो विदेशों तक में काम करती थी। लेकिन अब सरकार नियमों को दरकिनार कर निजी ठेकेदारों को ठेका दे रही है। इससे गुणवत्ता पर भी सवाल उठता है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है।
बीजेपी बढ़ा रही करणी सेना जैसे संगठनों को – शिवपाल
करणी सेना को लेकर भी शिवपाल ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी उन संगठनों को बढ़ावा दे रही है जो समाज में सौहार्द नहीं चाहते। यह लोग समाज को बांटने की राजनीति कर रहे हैं जिससे देश में आपसी तनाव और अविश्वास का माहौल बन रहा है।
बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप ऊर्जा मंत्री पर साधा निशाना
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पर तीखी टिप्पणी करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बिजली विभाग में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और आम जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में व्यापारी, किसान और आम आदमी बिना डर के रहते थे, लेकिन अब तो सब कुछ सेटिंग-गेटिंग पर चल रहा है और निर्दोष लोगों पर एफआईआर हो रही हैं।
पूर्वांचल को बनाएंगे विकास का मॉडल
अंत में शिवपाल यादव ने आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी जब भी सत्ता में आएगी, पूर्वांचल को विकास का मॉडल बनाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा ही प्रदेश को आगे ले जा सकती है और जनता को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन दे सकती है।