A से अखिलेश, D से डिंपल, M से मुलायम... सपा की PDA पाठशाला पर बवाल,
FIR के बाद अखिलेश बोले- अब BJP गई
27 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक अनोखे स्कूल को लेकर विवाद शुरू हो गया है, जिसे समाजवादी पार्टी से जुड़ा बताया जा रहा है। इस स्कूल को पीडीए पाठशाला नाम दिया गया है, जहां बच्चों को कथित रूप से राजनीतिक वर्णमाला सिखाई जा रही थी। जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्थानीय सपा नेता फरहाद आलम गाडा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी। अब इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी सरकार पर कड़ा हमला बोला है।
राजनीतिक नामों से वर्णमाला की पढ़ाई का आरोप
यह मामला सहारनपुर के कल्लरपुर गुर्जर गांव से जुड़ा है। यहां के निवासी मेन सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि सपा नेता फरहाद गाडा रामनगर में स्थित अपने घर पर पीडीए पाठशाला नामक स्कूल चला रहे हैं, जिसमें बच्चों को राजनीतिक वर्णमाला पढ़ाई जा रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार, बच्चों को ए फॉर अखिलेश, बी फॉर बाबासाहेब, डी फॉर डिंपल और एम फॉर मुलायम सिंह यादव जैसी परिभाषाएं सिखाई जा रही थीं। जब इसका वीडियो सामने आया और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब इस मामले ने तूल पकड़ लिया।
अखिलेश यादव का ट्वीट: बीजेपी को बताया शिक्षा विरोधी
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, पढ़ाई करने पर तो अंग्रेज भी एफआईआर नहीं करते थे। भाजपा का शिक्षा विरोधी चेहरा अब जनता के सामने आ गया है। अब भाजपा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। ये कार्य बहुत ही निंदनीय है। वहीं उनका कहना था कि बीजेपी सरकार छात्रों की शिक्षा को राजनीतिक चश्मे से देख रही है।
फरहाद गाडा का पक्ष: यह सिर्फ एबीसी नहीं, समाजवादी विचारधारा भी
सपा नेता फरहाद गाडा ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनकी पीडीए पाठशाला का उद्देश्य केवल एबीसी पढ़ाना नहीं है, बल्कि बच्चों को समाजवादी विचारधारा और उससे जुड़े महापुरुषों के बारे में जानकारी देना भी है। उन्होंने यह भी बताया कि वे इस तरह की पाठशालाएं पूरे जिले में खोलना चाहते हैं ताकि बच्चों को एक नई सोच और समझ दी जा सके।