सुपौल में आज सीएम नीतीश की जनसभा,
अनूप लाल यादव कॉलेज में तैयारियां पूरी — सुरक्षा के कड़े इंतजाम
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा होने जा रही है। यह सभा अनूप लाल यादव महाविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में हलचल तेज है। प्रशासन ने सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक तक सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। महाविद्यालय परिसर और आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि वरिष्ठ अधिकारी खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।
मंच और सजावट का काम पूरा, भीड़ जुटने की संभावना
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पूरा कॉलेज परिसर सज-धज कर तैयार है। मंच निर्माण, साउंड सिस्टम, बैठने की व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रशासन का अनुमान है कि जनसभा में भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर इलाके में खासा उत्साह है।
पानी और स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था भी की गई
गों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी और प्राथमिक चिकित्सा की विशेष व्यवस्था की गई है। मौके पर मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके। प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि गर्मी और भीड़ के बीच लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से त्रिवेणीगंज पहुंचेंगे। वे यहां जेडीयू प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री बिहार सरकार की उपलब्धियों, विकास योजनाओं और आने वाले कार्यक्रमों को लेकर जनता से संवाद करेंगे।
कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता रहेंगे शामिल
इस जनसभा में एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद दिलेश्वर कामैत समेत अन्य वरिष्ठ नेता मंच पर रहेंगे। प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं। पूरे इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि सभा शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।