भाई तेजस्वी को दी बधाई, लेकिन बोले - ये लोग मुझे मरवा भी देंगे…
तेज प्रताप यादव का सनसनीखेज बयान
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
बिहार की राजनीति में लगातार सुर्खियों में रहने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। पार्टी से निष्कासित होने के बाद पहली बार तेज प्रताप ने सार्वजनिक रूप से अपने भाई के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, तेजस्वी का जन्मदिन है, उसको जन्मदिन की बधाई, उसका भविष्य उज्जवल हो, हमारा आशीर्वाद है।
सुरक्षा बढ़ने पर बोले- ये लोग मुझे मरवा भी देंगे बातचीत के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल किया तो तेज प्रताप ने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें Y प्लस सुरक्षा दी है, क्योंकि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा, मेरी सुरक्षा बढ़ाई गई है, क्योंकि मुझे मारने की साजिश हो रही है। ये लोग मुझे मरवा भी देंगे। तेज प्रताप के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। कुछ दिन पहले ही उन्हें राजद (RJD) से निष्कासित किया गया था, जिसके बाद से वे अपने परिवार और पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं।
नई पार्टी से लड़ रहे चुनाव राजद से बाहर होने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी का गठन किया है और इस बार वे स्वतंत्र रूप से चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव का माहौल बहुत अच्छा है, हमारे उम्मीदवार मजबूत स्थिति में हैं और जनता हमारा साथ दे रही है। तेज प्रताप ने बताया कि वे दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं और आज उनके चार जनसभाएं निर्धारित हैं।
तेजस्वी यादव मना रहे हैं 36वां जन्मदिन इधर, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज 9 नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुबह से ही उनके समर्थक पटना स्थित आवास के बाहर जुटे हैं। समर्थकों ने पोस्टर, बैनर और केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। पार्टी कार्यालय में 36 पाउंड का विशाल केक काटा जा रहा है। साथ ही गरीब बच्चों को किताबें और कलम बांटकर जन्मदिन को समाजसेवा के रूप में मनाने की योजना है।