डिंपल के सम्मान में BJP संग्राम में, मौलाना पर हमला तेज,
यूपी की सियासत में मचा घमासान
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
BJP Defends Dimple Yadav: उत्तर प्रदेश की सियासत में कब, कौन, किसके साथ या खिलाफ खड़ा हो जाए, कहना मुश्किल होता है। ताजा मामला समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के अपमान से जुड़ा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चौंकाने वाला रुख अपनाते हुए खुद सपा की सांसद के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, संसद भवन के पास मस्जिद में एक मीटिंग को लेकर सियासी हलचल मच गई, जिसमें डिंपल यादव भी शामिल थीं। इस घटना को लेकर कुछ मौलानाओं ने आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिस पर अब विवाद तेज हो गया है।
मस्जिद मीटिंग से शुरू हुआ बवाल
मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव समेत कई नेता संसद भवन के पास स्थित मस्जिद में एक मीटिंग में मौजूद थे। जैसे ही इस मीटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, बीजेपी ने सपा पर निशाना साधा और अखिलेश यादव को नमाजवादी कहकर तंज कसा।
मौलानाओं की टिप्पणी पर भड़की बीजेपी
इस दौरान ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी और मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के मस्जिद में जाने और उनके पहनावे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए। इन बयानों ने सियासत को और भड़का दिया। बीजेपी ने इसे नारी सम्मान का मुद्दा बनाते हुए संसद भवन के मकर द्वार पर प्रदर्शन किया और सपा व दोनों मौलानाओं के खिलाफ नाराज़गी जताई।
लखनऊ में मौलाना साजिद रशीदी पर FIR दर्ज
इस विवाद में अब कानूनी कार्रवाई भी शुरू हो गई है। लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता प्रवेश यादव ने तहरीर में कहा कि मौलाना की टिप्पणी महिला का अपमान है और इससे धार्मिक व सांप्रदायिक वैमनस्यता फैल सकती है। FIR में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 79, 196, 197, 299, 352, 353 के साथ IT एक्ट की धारा 67 भी जोड़ी गई है।
सियासी समीकरणों में आया नया मोड़
इस पूरे प्रकरण में एक दिलचस्प बात यह भी है कि आमतौर पर सपा की आलोचक रही बीजेपी ने इस बार डिंपल यादव के समर्थन में खुलकर आवाज़ उठाई है। इससे यूपी की राजनीति में नए समीकरणों की अटकलें भी तेज हो गई हैं। फिलहाल, मौलानाओं की बयानबाजी और उस पर उठे विरोध की वजह से यह मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है।