ड्रोन गैंग हो जाए सतर्क, योगी सरकार का बड़ा एक्शन,
बिना इजाजत उड़ाया तो लगेगा NSA और गैंगस्टर एक्ट
28 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों रात के समय उड़ते हुए ड्रोन देखे जा रहे हैं, जिससे गांवों में दहशत फैल गई है। लोग यह समझ नहीं पा रहे कि ये ड्रोन क्यों और किस मकसद से उड़ाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैल रही है कि इन ड्रोन का इस्तेमाल चोरी या जासूसी के लिए किया जा रहा है। इससे गांवों में रातभर पहरा देने की नौबत आ गई है और लोग डरे हुए हैं। पूरे प्रदेश में इस अजीबोगरीब स्थिति ने चिंता बढ़ा दी है।
सीएम योगी ने लिया सख्त फैसला
इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अब प्रदेश में बिना इजाजत कोई भी ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता। यदि कोई व्यक्ति ड्रोन का दुरुपयोग करता है या उसके जरिए डर और भ्रम फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने चेतावनी दी है कि जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों पर गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
हर जिले में होगी ड्रोन गतिविधियों की निगरानी
मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के हर जिले में ड्रोन की गतिविधियों की सघन निगरानी की जाए। इसके लिए ड्रोन मॉनिटरिंग सिस्टम को और बेहतर बनाने के आदेश दिए गए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई
मेरठ पुलिस ने अब तक सोशल मीडिया पर ड्रोन को लेकर फैल रही अफवाहों में शामिल 28 पोस्ट को चिह्नित किया है। इनमें से 16 मामलों में FIR दर्ज की गई है और 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि कुछ युवक फर्जी वीडियो बनाकर माहौल खराब कर रहे थे, जिन्हें अब चिन्हित किया जा रहा है।
सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश
सीएम योगी ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नियमित पेट्रोलिंग की जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लिया जाए। उन्होंने कहा कि तकनीक का गलत इस्तेमाल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता में सुरक्षा का भरोसा बनाए रखने के लिए पुलिस को हर समय सतर्क रहना होगा।