"एक सिंह गया, दूसरा आ गया"-IAS ट्रांसफर को लेकर अखिलेश ने कही ये बड़ी बात,
जानें किस आईएएस पर साधा निशाना
2 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश में बीती रात हुए 33 IAS और 3 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब इस पर भी राजनीति गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस ट्रांसफर पर भी सवाल उठाए हैं। सपा प्रमुख ने इसमें भी जाति वाला एंगल निकाला है। उन्होंने बिना नाम लिए लखनऊ के एक IAS अधिकारी के ट्रांसफर पर निशाना साधा है। उन्होंने एक क्षत्रिय जाति के अधिकारी के हटने के बाद दूसरे क्षत्रिय के आने की बात कहकर सूबे की योगी सरकार पर तंज कसा है।
DGP को नहीं योगी को देना चाहिये था जवाब
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में एक प्रेस वार्ता करके सरकार का घेराव किया। सपा प्रमुख ने बिना नाम लिए 6 साल बाद सूचना निदेशक के पद से शिशिर सिंह को हटाने के बाद उनकी जगह भदोही डीएम विशाल सिंह के आने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि “एक सिंह भाई हटे तो सिंह भाई आ गए।” उन्होंने आगे कहा कि “जब मैंने थानों में एसओ और एसएचओ पर सिंह साहब वाला बयान दिया तो डीजीपी ने जवाब दिया। उस पर सीएम योगी को जवाब देना चाहिए। मेरे बयान देने के बाद 16 चैनलों में डिबेट हुई।” सरकार नाकामी छिपाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाती है। आप अगर उनकी विचारधारा से नहीं जुड़े हैं तो आपको नौकरी नहीं मिल सकती। भाजपा की PDA के प्रति जो नफरत है, उसे उजागर किया है।