यूपी के 29 प्रतिभागी महाराष्ट्र एक्सपोज़र विज़िट के लिए चयनित,
पंचायतों में नवाचार लाने का बड़ा प्रयास
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग ने पंचायतों को अधिक सक्षम, आत्मनिर्भर और नवाचारी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विभाग ने प्रदेश के 23 जनपदों से 29 प्रतिभागियों का चयन किया है, जो 7 से 11 दिसंबर 2025 तक महाराष्ट्र में आयोजित पांच दिवसीय एक्सपोज़र विज़िट में शामिल होंगे। इस दौरे का उद्देश्य सफल पंचायतों के कार्य, नवाचार और मॉडल को नजदीक से देखकर समझना और फिर उन अनुभवों को उत्तर प्रदेश की पंचायतों में लागू करना है। यह विज़िट प्रतिभागियों के लिए सीधा सीखने, समझने और जमीनी स्तर पर प्रभावी बदलाव लाने का अवसर साबित होगी।
उत्कृष्ट पंचायत मॉडलों को समझने का अवसर इस विज़िट का समन्वय पुणे स्थित यशदा द्वारा किया जाएगा, जो देश का प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान माना जाता है। प्रतिभागियों को महाराष्ट्र की उन पंचायतों का भ्रमण कराया जाएगा, जहां ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, ओएसआर जनरेशन, बायोगैस आधारित ऊर्जा, सामाजिक उद्यमिता और सामुदायिक भागीदारी जैसे नवाचारों ने स्थानीय विकास को नई दिशा दी है। यह मॉडल सीमित संसाधनों के बीच भी प्रभावी योजना और नवाचार से बड़े बदलाव की मिसाल पेश करते हैं।
विज़िट का उद्देश्य: सीखना और लागू करना पंचायती राज विभाग के अनुसार एक्सपोज़र विज़िट का उद्देश्य केवल दौरा करना नहीं, बल्कि यह समझ विकसित करना है कि किस तरह पंचायतें अपनी सोच, तकनीक और योजना से उत्कृष्ट उदाहरण बन सकती हैं। लौटकर सभी प्रतिभागी इन अनुभवों का उपयोग अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में करेंगे, जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी और नई अवधारणाओं का प्रसार होगा।
मंत्री और निदेशक ने दी शुभकामनाएं पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी की पंचायतों में विकास की अपार संभावनाएं हैं और यह विज़िट प्रतिनिधियों की सोच को व्यापक बनाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रतिभागी इस सीख को अपनाकर अपने क्षेत्रों में नवाचार आधारित विकास को और आगे बढ़ाएंगे। पंचायती राज विभाग के निदेशक अमित कुमार सिंह ने इसे नेतृत्व विकास और सीखने का अनोखा अवसर बताया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से मिलने वाला ज्ञान ग्राम पंचायतों में नई विकास यात्रा की शुरुआत करेगा।