कुशीनगर दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह,
राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर कसा तंज
1 months ago Written By: ANJALI
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार द्वारा किए गए GST सुधारों और विपक्षी नेताओं के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
मोदी सरकार के GST सुधारों को बताया ऐतिहासिक
मंत्री ने बताया कि 3 सितंबर 2025 को हुई 56वीं GST काउंसिल की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। पहले जहां चार टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) लागू थे, वहीं अब इन्हें घटाकर केवल दो स्लैब – 5% और 18% कर दिए गए हैं।
12% और 28% की दरों को खत्म कर दिया गया है, जबकि कुछ विलासिता की वस्तुओं पर 40% टैक्स यथावत रहेगा।
उन्होंने कहा कि यह बदलाव 2017 में GST लागू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा सुधार है, जिससे रसोई, कृषि, मकान निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और व्यापार जैसे हर क्षेत्र को लाभ मिलेगा।
विपक्ष पर साधा निशाना
पत्रकारों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्वीट पर सवाल पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति पर गर्व करता है। उन्होंने कहा – “ना हमें और ना ही देश को अखिलेश यादव के मार्गदर्शन की आवश्यकता है।” उन्होंने आगे कहा कि जब देश पर संकट आया तो मोदी जी ने एक सप्ताह में दुनिया के देशों को एक मंच पर खड़ा कर दिखा दिया कि भारत किसी से डरने वाला नहीं है।
राहुल गांधी को बताया "अयोग्य और संस्कारविहीन"
रायबरेली से जुड़े सवालों पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संस्कारविहीन और अयोग्य व्यक्ति हैं, जिनकी हैसियत एक छोटे बच्चे से ज्यादा नहीं है। सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश के खिलाफ माहौल बनाने वालों को बढ़ावा देते हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं।
कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता और अधिकारी रहे मौजूद
कुशीनगर की समीक्षा बैठक और कार्यक्रम में कई बड़े नेता और अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें सांसद विजय कुमार दुबे, सदर विधायक मनीष जायसवाल, हाटा विधायक मोहन वर्मा, कुशीनगर विधायक पी. एन. पाठक, तमकुहीराज विधायक डॉ. असीम राय, खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।