योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मऊ की MP-MLA कोर्ट में किया आत्मसमर्पण,
जानें क्या है पूरा मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP Minister Om Prakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को मऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। यह आत्मसमर्पण आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े एक मामले में किया गया। जानकारी के अनुसार, 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान राजभर पर तय नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। आत्मसमर्पण के बाद राजभर ने बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने संविधान और कानून का सम्मान करते हुए यह कदम उठाया है।
2019 लोकसभा चुनाव से जुड़ा मामला
बता दें कि ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ यह मामला साल 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दर्ज किया गया था। आरोप है कि प्रचार के दौरान उन्हें केवल दो गाड़ियों की अनुमति मिली थी, लेकिन उनके काफिले में चार गाड़ियां चल रही थीं। इसी वजह से हलधरपुर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
कोर्ट में आत्मसमर्पण और बयान
मंत्री राजभर ने कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के बाद कहा कि यह कदम उन्होंने कानून के प्रति आस्था और संविधान के सम्मान को ध्यान में रखते हुए उठाया है। उन्होंने साफ किया कि यह मामला पूरी तरह चुनावी प्रक्रिया के दौरान हुई गलती से जुड़ा है।
राजनीतिक सफर में चर्चित व्यक्तित्व
ओम प्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। वे कई बार अपने बयानों और फैसलों के चलते चर्चा में रहते हैं। वर्तमान में वह योगी सरकार में मंत्री हैं और सुभासपा के प्रमुख भी हैं। इस मामले में उनका आत्मसमर्पण राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।